बांग्लादेश के खिलाफ फूटा आक्रोशआज बंद रहा सुल्तानपुर।

बांग्लादेश के खिलाफ फूटा आक्रोश
आज बंद रहा सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों के ओर से की गई आह्वान के चलते नगर में आज बुधवार हाट बाजार होने के बाद भी नगर के सभी दुकानें आज दोपहर 2 बचे तक पूर्ण रूप से बंद रही ।बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शैख हसीना की सरकार गिराने के बाद बांग्लादेश के हालत दिनों दिन बिगड़ती रहा ही है।आज बांग्लादेश में कोई भी हिंदू सुरक्षित नही है।आए दिन बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार किया जा रहा है। अपने देश प्रदेश में बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश फुट चुका है। इसी के चलते हिंदू संगठनों द्वारा सुल्तानपुर नगर बंद करने का आह्वान किया था।आज बुधवार हाट बाजार होने के बाद भी नगर के सभी समुदाय के व्यापारियों ने अपना कारोबार बंद कर नगर में आपसी भाईचारे का परिचय दिया। नगर के बस स्टैंड पर आमसभा के बाद हिंदू संगठन पदाधिकारियों ने तहसीलदार श्रीमति अंकिता यदुवंशी को महामहिम राष्ट्रपति की नाम पर ज्ञापन दिया। तहसील कार्यालय नगर से दूर होने के कारण तहसीलदार अंकिता यदुवांसी ने स्वयं बस स्टैंड आकर ज्ञापन लिया है।

Author

Next Post

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सड़कों पर जनशैलाव

Wed Dec 4 , 2024
Post Views: 133 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सड़कों पर जनशैलाव संवाददाता ललित लोधी देवरी उदयपुरा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचारों और हिंसा के विरोध में नगर परिषद देवरी में सकल हिंदू समाज के द्वारा सड़कों पर उतरकर एक जुलूस निकाला गया […]

You May Like

error: Content is protected !!