रायसेन : सुल्तानपुर रातापानी अभ्यारण अब कहलाएगा रातपानी टाइगर रिजर्व |

बाघों की बढ़ती संख्या और वन्य प्राण प्राणियों के लिए अनुकूल वातावरण को देखते हुए सरकार ने रातापानी अभ्यारण को दिया टाइगर रिजर्व का दर्जा l
रातापानी अभ्यारण अब कहलाएगा रातापानी टाइगर रिजर्व l

अभ्यारण के टाइगर रिजर्व बनने से अब पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी रोजगार के खुलेंगे नए रास्ते l
मध्य प्रदेश के 9वे टाइगर रिजर्व के रूप में जाना जाएगा रातापानी अभ्यारण ।
टाइगर रिजर्व का कौर एवं बफर एरिया मिलाकर कुल एरिया 1271.456 वर्ग किलोमीटर होगा l
रातापानी अभ्यारण के रातापानी टाइगर रिजर्व बनने को लेकर क्षेत्र में खुशी ।
सुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम दांत खो संजोली नीलगढ़ धुंध वानी जैत पुर औबेदुल्लगंज और आसपास का क्षेत्र अब जाना जाएगा रातापानी टाइगर रिजर्व के नाम से l
एमपी के टाइगर रिजर्व नेशनल पार्कों से हटेंगे गांव,अफ्रीका की तरह 100 फीस दी मानव मुक्त होंगे जंगल .लगभग 500 गांव होंगे विस्थापित
सबसे अधिक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बीच और आसपास आरक्षित इलाके में बसे हैं गांव
हर साल 25 से 30 गांव के किया जाएगा विस्थापित
एमपी में 2047 तक सात टाइगर रिजर्व और 11 नेशनल पार्क और 22 वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी से हटाए जाएंगे रहवासी क्षेत्र