तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर कार हुई क्षतिग्रस्त

सुल्तानपुर बस और कार की आमने सामने से टक्कर बस और कार हुई क्षतिग्रस्त बस में सवारियों को आई चोट कार चालक को भी आई चोट



आज सुबह करीब 8 से 9 बजे के आसपास इटखेड़ी अजित नगर रोड उड़दमऊ क्वाटर के पास बस और कार की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई वही बस का बमफर भी एक साइड से क्षतिग्रस्त हो गया वही बस में सवार कुछ सवारियों को भी चोट आना बताया गया
सुल्तानपुर महादेव ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस ने मारी कर को टक्कर वही कार मे सवार लोगों को भी चोट आई है घायलों को उपचार के लिए सुल्तानपुर भेजा गया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बस कार से टकराने के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया सुल्तानपुर थाना पुलिस कर रही मामले की जाँच
