धारदार हथियारों से पिता पुत्र पर जानलेवा हमलाघटना के 20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली।घायलों ने पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप।एसपी के दरबार में सुरक्षा की गुहार लगाई।

धारदार हथियारों से पिता पुत्र पर जानलेवा हमला घटना के 20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली।
घायलों ने पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप।एसपी के दरबार में सुरक्षा की गुहार लगाई।

खाचरोद थाना क्षेत्र में 10 नवम्बर को शाम 7-8 बजे भाई भाई के जमीन विवाद में दो भाई के पुरे परिवार ने तीसरे भाई पिता पुत्र पर हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने सुचना पर मोके पर पहुंच कर गम्भीर घायल पिता पुत्र को खाचरोद अस्पताल पहुचाया जहां से रतलाम रेफर कर इलाज चल रहा है। खाचरोद पुलिस की कमजोरी के कारण प्राणघातक हमले में घटना के 20 दिन बाद भी हमलावर फरार है , भयभीत पिढित पक्ष ने एसपी प्रदीप शर्मा को सुरक्षा प्रदान कर आरोपियों को शिघ्रता से गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।
उज्जैन एसपी शर्मा को आवेदन देकर बताया कि हम दोनों पिता पुत्र शाम को खेत से घर आ रहे थे तभी हमारी हत्या के फिराक में महिला पुरुष सहित 10-12 हमलावरों ने तलवार कुल्हाड़ी दरातो व अन्य हथियारों से हमला किया। दोनों के सिर हाथ व पैरों में गम्भीर चोट आई है। एसपी ने घटना की जानकारी लेकर खाचरोद पुलिस को हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी कार्यवाही के लिए निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि पुलिस एफआईआर में दर्ज हमलावरों में रामलाल गुर्जर, होकमसिंह गुर्जर, मलखानसिंह गुर्जर, युवराज गुर्जर, अभिषेक गुर्जर फुलकुवर गुर्जर, राजुबाई गुर्जर सातो हमलावरों के साथ पुलिस की सांठगांठ होने से किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई, हमलावर हमें जान से मारने का प्रयास में लगे हैं व सभी आरोपीगण अपने निवास स्थान के आसपास ही निवास कर रहे है।

Author

Next Post

तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर कार हुई क्षतिग्रस्त

Sun Dec 1 , 2024
Post Views: 394 तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर कार हुई क्षतिग्रस्त सुल्तानपुर बस और कार की आमने सामने से टक्कर बस और कार हुई क्षतिग्रस्त बस में सवारियों को आई चोट कार चालक को भी आई चोट आज सुबह करीब 8 से 9 बजे के आसपास इटखेड़ी […]

You May Like

error: Content is protected !!