हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा के तहत व्याख्यान आयोजित

“हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा के तहत व्याख्यान आयोजित

पत्रकार ललित लोधी

उदयपुरा बरेली। आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली में “हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य,डॉ नीरज दुबे के द्वारा विद्यार्थियों को महिलाओं के अधिकारों एवं घरेलू हिंसा, बाल विवाह के बारे में जानकारी दी गई।
जनभागीदी समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह चौहान द्वारा सफल आयोजन की शुभकामनाएं गई।
इस कार्यक्रम में किस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, डॉ आर एन सक्सेना, एसके बक्शी, डॉ जयंती सोनवानी, डॉ एएन रघुवंशी, डॉक्टर सुनील सिंह चौहान, योगेश धाकड़, डॉ देवश्री बघमार, नीलू यादव, डॉ वर्षा गौतम,सुरभि प्रिया, डॉ राजेश कचौली ,डॉएस मेहरा,डॉ सगीर अहमद, अखिलेश खटीक तोमर, अरुण दुबे, रुद्रपाल सिंह राजपूत, राजपाल सिंह राजपूत उपस्थित रहे।
योगेश धाकड़ द्वारा घरेलू हिंसा से बचने की कानूनी जानकारी दी गई।
डॉ देवेंद्र अहिरवार द्वारा घरेलू हिंसा की जानकारी दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा वैवाहिक जीवन के अंतर्गत महिलाओं को पहुंचाई गई शारीरिक हानि को माना जाता है। व्यापक संदर्भ में घरेलू हिंसा का संबंध केवल वर्तमान पतियों से ही न होकर, पुरुष मित्रों, पूर्व पतियों या परिवार के अन्य सदस्यों से भी हो सकता है। घरेलू हिंसक का निहित उद्देश्य महिलाओं को पराधीन बनाने रखना होता है। इसके लिए हिंसा के विभिन्न रूपों का सहारा लिया जाता है। घरेलू हिंसा में मुख्य रूप से शारीरिक,लैंगिक, मानसिक, एवं आर्थिक उत्पीड़न शामिल है l
शारीरिक उत्पीड़न में किसी पीड़ित के स्वास्थ्य, सुरक्षा, जीवन या अंग का नुकसान करना आदि होता है। लैंगिक उत्पीड़न में पत्नी से, उसकी इच्छा के विरुद्ध सेक्स करना, अप्राकृतिक सेक्स करना आदि शामिल है। मानसिक उत्पीड़न में आत्महत्या के लिए उकसाना, उसके चरित्र पर लांछन लगाना, लड़का संतान न होने पर तिरस्कार करना, बिना वजह रोक-टोक करना आदि आता है। इसी प्रकार आर्थिक उत्पीड़न में किसी महिला से दहेज या अन्य संपत्ति या मूल्यवान प्रतिभूति की मांग करना, पैसे के लिए तंग करना, पैसे छीन लेना, नौकरी न करने देना आदि आर्थिक उत्पीड़न में शामिल हैं।
डॉ देवेंद्र अहिरवार द्वारा बताया गया कि घरेलू हिंसा से पीड़ित स्थानीय पुलिस थाने या मजिस्ट्रेट को आवेदन देकर शिकायत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को बताया गया कि सभी को घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी होना चाहिए। ताकि हमारे परिवार, आस- पड़ोस में किसी प्रकार की घरेलू हिंसा हो तो हम उससे कानूनी रूप से निपट सके।
कार्यक्रम में 40 छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।

Author

Next Post

सभी समन्वित रूप से कार्य कर रायसेन जिले को आदर्श जिला बनाएं- केन्द्रीय मंत्री श्री चौहानकेन्द्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक सम्पन्न

Sat Nov 30 , 2024
Post Views: 1,510 सभी समन्वित रूप से कार्य कर रायसेन जिले को आदर्श जिला बनाएं- केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान रायसेन, 30 नवम्बर 2024भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण तथा ग्रामीण विकास विभाग मंत्री और क्षेत्रीय सांसद श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय […]

You May Like

error: Content is protected !!