सांगली जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा, गन्ने को पांच हजार रुपये प्रति टन के भाव की मांग.. नारायण वाघमोड़े

सांगली जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा, गन्ने को पांच हजार रुपये प्रति टन के भाव की मांग.. नारायण वाघमोड़े


संपत आनंदराव जाधव सांगली महाराष्ट्र से।

10 दिन में रेट घोषित करें नहीं तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस साल 2024-25 का गन्ना कटाई सीजन चल रहा है. किसान आंदोलन के नेता नारायण वाघमोड़े ने मांग की है कि गन्ने के लिए कम से कम 4,000 से 5,000 रुपये की घोषणा की जाए.
भले ही चीनी मिल चालू हुए 15 दिन हो गये, लेकिन अभी तक जिले की चीनी मिल ने गन्ने की कीमत घोषित नहीं की है. यह किसान की मेहनत की कमाई पर डाका डालने जैसा है।
कृषि के लिए उर्वरक खाद्य,दवाइयों आदि के दाम आसमान छू रहे हैं। गन्ने फसल की खेती में किसान का बहुत खर्च बढ़ चुका है, परिणाम स्वरूप , गन्ने की उत्पादन लागत में भारी वृद्धि हुई है। सरकार के
एफ.आर.पी. की गणना सामान्य सूत्र के अनुसार यह न्यूनतम दर है.
सरकार ने चीनी मिलों को सह-उत्पादन, इथेनॉल, खाद आदि उप-उत्पाद उपलब्ध कराये हैं
यदि किसानों को भुगतान की जाने वाली दर में लाभ शामिल किया जाए तो पांच हजार रुपये तक की दर का भुगतान संभव है।
इसके लिए शेतकारी संघर्ष समिति के नेता नारायण काका वाघमोड़े ने कहा है कि वह भविष्य में संवैधानिक तरीकों से सरकार से लड़ेंगे. गन्ना रेट के संबंध में मा. कलेक्टर को दिए बयान में इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर रास्ता निकालने की मांग की गई है. [ मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे नए मुख्यमंत्री गन्ना किसानों के विभिन्न मुद्दों को उठाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे – नारायण वाघमोडे ]

वीडियो देखे 👆👆

Author

Next Post

हम होंगे कामयाब" पखवाड़ा के तहत व्याख्यान आयोजित

Sat Nov 30 , 2024
Post Views: 104 “हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा के तहत व्याख्यान आयोजित पत्रकार ललित लोधी उदयपुरा बरेली। आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली में “हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य,डॉ नीरज दुबे के द्वारा विद्यार्थियों को महिलाओं के अधिकारों एवं घरेलू हिंसा, बाल […]

You May Like

error: Content is protected !!