बसंत धाकड़ मित्र मंडल ने किया बूथ अध्यक्षों का भव्य स्वागत

बसंत धाकड़ मित्र मंडल ने किया बूथ अध्यक्षों का भव्य स्वागत

बूथ अध्यक्षों का टीका लगाकर हर फूल मालाऐ डालकर, बसंत धाकड़ मित्र मंडली ने किया भव्य स्वागत

पत्रकार ललित लोधी

देवरी रायसेन। भाजपा संगठन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं। और सभी बूथ अध्यक्षों का भव्य स्वागत किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की सहमति से बारखंदा निवासी आयुष पटेल गोलू को बूथ अध्यक्ष बनाया गया है। जिनका स्वागत बूथ प्रभारी बसंत धाकड़ केसर सिंह राजपूत, नरेंद्र जैन, अजय पांडे, खुमान पटेल, लखन मेहरा, द्वारा तिलक लगाकर फूल मालाए डालकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।इसी कड़ी में बूथ अध्यक्ष- ग्राम इमलिया में महेंद्र पटेल, और चिकली में देवेंद्र पटेल, कटक में गोपाल साहू, और जमानिया में मोनू दुबे, का भी भव्य स्वागत बसंत धाकड़ एवं मित्र मंडली ने फूल मालाए डालकर स्वागत किया ।

Author

Next Post

सांगली जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा, गन्ने को पांच हजार रुपये प्रति टन के भाव की मांग.. नारायण वाघमोड़े

Sat Nov 30 , 2024
Post Views: 89 सांगली जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा, गन्ने को पांच हजार रुपये प्रति टन के भाव की मांग.. नारायण वाघमोड़े संपत आनंदराव जाधव सांगली महाराष्ट्र से। 10 दिन में रेट घोषित करें नहीं तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।इस साल 2024-25 का गन्ना कटाई सीजन चल रहा है. किसान आंदोलन […]

You May Like

error: Content is protected !!