आगर के नौजवान ने बॉडी बिल्डिंग में जिले का नाम रोशन किया।

आगर के नौजवान ने बॉडी बिल्डिंग में जिले का नाम रोशन किया।


आगर-मालवा जुबेर खान | आगर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिशन के अध्यक्ष अनिल खमोरा ने बताया की मंदसौर में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में आगर के बॉडी बिल्डर आमिर खान (आशु )ने 80-85किलो भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर नगर एवं जिले का गौरव बढ़ाया, उनकी इस उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों एवं परिजनों ने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी जानकरी मूर्तज़ा मुल्तानी एवं अनिल खामोरा ने दी

Author

Next Post

बसंत धाकड़ मित्र मंडल ने किया बूथ अध्यक्षों का भव्य स्वागत

Sat Nov 30 , 2024
Post Views: 3,969 बसंत धाकड़ मित्र मंडल ने किया बूथ अध्यक्षों का भव्य स्वागत बूथ अध्यक्षों का टीका लगाकर हर फूल मालाऐ डालकर, बसंत धाकड़ मित्र मंडली ने किया भव्य स्वागत पत्रकार ललित लोधी देवरी रायसेन। भाजपा संगठन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं। और सभी […]

You May Like

error: Content is protected !!