गुना पर्यटन नगरी बजरंगगढ़ में युवक की गर्दन काटकर हत्या

घर में मिला धड़, मंदिर के पास मिला सिर धड़ से जुदा गुना जिले की पर्यटन नगरी बजरंगगढ़ में 32 वर्षीय युवक की गर्दन काटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक का धड़ उसके घर में ही मिला है, जबकि सिर गांव में ही एक मंदिर के पास बरामद किया गया है। मृतक के एक हाथ का पंजा भी गायब बताया जा रहा है।
जानकारी सामने आई है कि बजरंगगढ़ निवासी 32 वर्षीय रघुवीर अहिरवार अपने घर में अकेला ही रहता था। काफी दिनों से वह परिजनों के संपर्क में नहीं था। उसके बड़े भाई और रिश्तेदार गुना में निवास करते हैं। शुक्रवार को मृतक रघुवीर का भतीजा और भांजे उसे देखने के लिए थे। घर के अंदर रघुवीर का धड़ देखते ही दोनों के होश फाख्ता हो गए। घटना की जानकारी तत्काल बजरंगगढ़ थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रघुवीर के सिर की तलाश शुरु की, जो घर से लगभग 200 मीटर दूर एक मंदिर से पास से बरामद होना बताया जा रहा है। पुलिस ने रघुवीर का धड़ और सिर दोनों पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिए हैं। वीभत्स हत्याकांड की वजह से बजरंगगढ़ कस्बे में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों ने बताया है कि रघुवीर कई सालों से घर में अकेला ही रहता था। लगभग 10 साल पहले उसकी पत्नि का निधन हो चुका है, उसके बच्चे भी नहीं है। एक दिन पहले रघुवीर के बड़े भाई वीरेंद्र अहिरवार को उसके एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद मृतक के भतीजे और भांजे उसका हाल जानने के लिए बजरंगगढ़ पहुंचे, तब जाकर खुलासा हुआ कि रघुवीर की हत्या हो चुकी है। पर्यटन नगरी में सामने आई इस वीभत्स वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरु कर दी है। फिलहाल मामला अंधे हत्याकांड की तरह नजर आ रहा है।

Author

Next Post

केंद्रीय रेल मंत्री से सांसद आलोक शर्मा ने की भोपाल एक्सप्रेस के मथुरा स्टॉपेज की मांग

Fri Nov 29 , 2024
Post Views: 98 केंद्रीय रेल मंत्री से सांसद आलोक शर्मा ने की भोपाल एक्सप्रेस के मथुरा स्टॉपेज की मांग भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने आज नई दिल्ली स्थित रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंटकर, रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन […]

You May Like

error: Content is protected !!