सड़क पार कर दो युवकों को बाइक ने मारी टक्कर, दो की मौत

सड़क पार कर दो युवकों को बाइक ने मारी टक्कर, दो की मौत
रायसेन । बुधवार रात्रि 8 बजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलारी के पास पैदल सड़क पार कर रहे दो लोगों को बाइक ने मारी टक्कर, बाइक चालक और एक युवक की मौत हो गई वही घटना तीन घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार दीपक पटेल पिता केवलसिंह पटेल उम्र 22 साल, अपनी मां हेमा पटेल पति केवलसिंह पटेल उम्र 45 साल, भतीजे प्रियांश पटेल पिता यशवंत पटेल उम्र 14 साल निवासी चूना भट्टी भोपाल बाइक से जा रहे थे कि सिलारी के पास दो लोग सड़क पार कर रहे थे जो सड़क पर अंधेरा होने से बाइक चालक ने बलराम लोधी पिता हनुमत सिंह लोधी उम्र 35 साल निवासी सिलारी को टक्कर मार कर अनियंत्रित होकर दूसरे राहगीर कुंजीलाल अहिरवार को भी टक्कर मार दी।
घटना में बाइक चालक दीपक पटेल, और बलराम लोधी की मौत हो गई वही हेमा पटेल, प्रियांश पटेल और कुंजीलाल अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां हेमा पटेल, प्रियांश पटेल को इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई और घायल कुंजीलाल अहिरवार को उसके परिजन इलाज हेतु भोपाल ले गए।
पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का मामला।

Author

Next Post

रायसेन भोपाल रोड स्थित जाखा पुल के नीचे एक बॉडी मिली

Thu Nov 28 , 2024
Post Views: 177 ब्रेकिंग न्यूज़रायसेन रायसेन भोपाल रोड स्थित जाखा पुल के नीचे एक बॉडी मिलीडेड बॉडी की शिनाख्त हो गई है।मृतक युवक का नाम शरीफ खान बताया जा रहा हैवह रायसेन दरगाह के पास पान की दुकान लगाते थे।सर में गहरे चोट के निशान हैं।हत्या की आशंका जताई जा […]

You May Like

error: Content is protected !!