भौतिक सीमाओं का परिवर्तन अनुचित है – मिश्र

भौतिक सीमाओं का परिवर्तन अनुचित है – मिश्र

रायसेन – रायसेन जिला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य हरीश मिश्र ने कहा कि डिजिटल और वर्चुअल माध्यमों के जरिए सरकार ने सांची से बरेली और बरेली से मंडीदीप तक सेवाएं पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है। ऐसे में जिलों का पुनर्गठन कर भौतिक सीमाओं में परिवर्तन करना अनुचित कदम प्रतीत होता है।

वर्चुअल माध्यमों ने प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक सरल, सुलभ और प्रभावी बना दिया है। अब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भौतिक रूप से मुख्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं पड़ती। डिजिटलीकरण ने दूरदराज के क्षेत्रों को भी मुख्यालय से जोड़ दिया है, जिससे भौगोलिक सीमाओं का महत्व काफी हद तक कम हो गया है।

जिलों के पुनर्गठन में भौतिक सीमाओं को बदलने के बजाय, सरकार को डिजिटल बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत करना चाहिए, ताकि विकास और सेवाओं की पहुंच हर नागरिक तक समान रूप से हो सके। भौगोलिक पुनर्गठन से प्रशासनिक लागत में वृद्धि होती है, सामाजिक असंतोष पैदा हो सकता है, और स्थानीय पहचान भी प्रभावित हो सकती है।

इसलिए, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भौतिक सीमाओं के आधार पर रायसेन जिले का पुनर्गठन न केवल अनुचित है, बल्कि प्रशासनिक दृष्टि से भी अव्यावहारिक है। सरकार को अपनी नीतियों में इस बदलते परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना चाहिए।

Author

Next Post

सड़क पार कर दो युवकों को बाइक ने मारी टक्कर, दो की मौत

Wed Nov 27 , 2024
Post Views: 73 सड़क पार कर दो युवकों को बाइक ने मारी टक्कर, दो की मौतरायसेन । बुधवार रात्रि 8 बजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलारी के पास पैदल सड़क पार कर रहे दो लोगों को बाइक ने मारी टक्कर, बाइक चालक और एक युवक की मौत हो गई […]

You May Like

error: Content is protected !!