


रायसेन, 25 नवम्बर 2024
भोजपुर विधायक श्री सुरेंद्र पटवा की पहल पर सोमवार को गौहरगंज तहसील की ग्राम पंचायत चिकलोदकला में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भोपाल पीपुल्स अस्पताल के लगभग 25 डॉक्टर्स की टीम ने औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के शासकीय चिकित्सा अमले के साथ मिलकर 300 से अधिक नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यकता अनुसार उनका उपचार कर दवाई भी प्रदान की। शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ जनों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी किया गया जिसमें 87 वरिष्ठ जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस दौरान विधायक श्री पटवा द्वारा अनेक ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। विधायक महोदय के द्वारा स्वच्छता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर ब्लॉक अब्दुल्लागंज में कार्य के लिए के लिए रवाना किया।