


सुल्तानपुर के कैंप नंबर 4 में रोड पर खड़ी कार हटाने को लेकर विवाद, तीन आरोपियों ने की मारपीट और कार में तोड़फोड़।
सुल्तानपुर: थाना क्षेत्र के कैंप नंबर 4 में रोड पर खड़ी कार हटाने की मामूली बात पर से विवाद में मारपीट और कार में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस घटना में तीन आरोपियों ने तीन तीन युवकों के साथ मारपीट की एवं उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी
पीड़ित राकेश अहिरवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि प्रदीप गोंड, अंशु, और प्रमोद, सभी निवासी कैंप नंबर 4, सुल्तानपुर ने यह घटना अंजाम दी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि रोड पर खड़ी कार को हटाने को लेकर विवाद हुआ, जिससे यह घटना हुई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है