*थाना मंगलवारा पुलिस को मिली बढी सफलता* *मासुम अपहृत बालक 02 साल को महज 12 घण्टे के अन्दर किया दस्तयाब*
भोपाल शहर मे अपराधो मे नियंत्रण रखने पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03, श्रीमति शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आय़ुक्त हनुमानगंज संभाग भोपाल श्री राकेश सिंह बधेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी मंगलवारा भोपाल निरीक्षक अशोक कुमार गौतम द्वारा टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए अपहृत बालक उम्र 2 साल को महज 12 घण्टो के अन्दर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई । घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 23.11.24 को रात्री करीब 11.00 बजे फरियादिया ने अपने पति के साथ थाना मंगलवारा आकर रिपोर्ट किया कि वह भीख मांगने का काम करती है तथा दिनांक 22.11.24 को दोपहर 12.00 बजे करीब जम जम होटल के सामने रोड किनारे फुलकी खाने गई थी। छोटे बेटे को गोदी से नीचे उतार कर मैं फुलकी खाने लगी फुलकी खाकर देखी तो बच्चा मेरे पास नहीं था दोनों बच्चीयों को साथ लेकर इधर उधर तलाश करती रही तलाश करते हुये छोटा तालाब के आस पास, जहाँगीराबाद व रैत घाट में पैदल तलाश किया किन्तु कोई पता नहीं चला पति के डर के मारे मैं घर नहीं गई आज सुबह 11.00 बजे घर जाकर अपने पति सुरेन्द्र से गणेश को किसी के द्वारा ले जाने वाली बात बतायी फिर पति के साथ आज सुबह से बच्चे की तलाश करते रहे किन्तु गणेश का कोई पता नहीं चला फिर रिपोर्ट करने आई हूँ मेरा पुत्र छोटा बच्चा नाबालिक है मेरे बच्चे को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहृरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप क्र 152/24 धारा 137(2) बी.एन.एस. का कामयम कर विवेचना में लिया गया। अपहृत मासूम बालक होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी मंगलवारा निरीक्षक अशोक गोतम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के संज्ञान में लाते हुये निर्देशानुसार अलग अलग टीम का गठन कर बालक की तलाश पतारसी हेतु एक टीम को सीसीटीव्ही कैमरे देखने हेतु रवाना किया तथा दुसरी टीम को स्वयं साथ लेकर बालक की तलाश में निकले अलग अलग स्थानो पर तलाश करते हुये तथा घटना स्थल व संभावित क्षेत्रो के आस पास के सीसीटीव्ही कैमरो की फुटे खंगालने के बाद अन्तत: अपहृत बालक उम्र 2 साल 2 माह को 12 घण्टे की कडी महनत व मशक्कत के बाद अपहृत बालक को आरोपी महिला शायदा बी पति अब्दुल हमीद मिया नि श्यामलाहिल्स भोपाल के कब्जे से पुरानी जेल के पीछे वाली रोड थाना जहॉगीराबाद भोपाल से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई तथा आरोपी महिला शायदा बी द्वारा पुलिस पूछताछ पर बताया कि वह भिख मांगने का काम करती है तथा बालक गणेश पर उसकी कई दिनो से नजर थी तथा उसे चूराकर उससे भीख मंगवाने का काम कराना चाहती थी। दो दिन पूर्व जब बालक की मॉ फुलकी खा रही थी तभी बालक को खेलते देख उसे पीछे से उठा कर ले गई थी । पुलिस की कार्यवाही – दिनांक 24.11.24 को अपहृत बालक उम्र 02 साल 02 माह को दस्तयाब कर आरोपिया शायदा बी पति अब्दुल हमीद मिया नि श्यामलाहिल्स भोपाल को गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया तथा प्रकरण में अन्य विधि समम्त कार्यवाही की जा रही है। सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार गौतम, उनि जीपी पटैल हमराह बल प्रआर.3207 कमल सिंह, प्रआर 2949 धर्मेन्द्र शर्मा,मप्रआर 2504 आशा साहू व आर.449 चैतन्य सिंह, की सराहनीय भूमिका रही ।