Post Views: 135
सहारनपुर निवासी 30 साल के अनस व उसकी महिला मित्र निधि (23) की लाश मोहाली मे उन्ही के कमरे मे मिली। दोनों लिव इन रिलेशन शिप मे रह रहे थे। सुसाइड नोट भी मिला, जिसमे दोनों ने आत्महत्या करने की बात कहते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार मनीष नाम के व्यक्ति को बताया। पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है। देवबन्द निवासी अनस मोहाली मे एयर कंडीशनर का मेकेनिक था। यही पर उसकी मुलाक़ात निधि से हुई थी। दोनों एक ही रूम मे साथ रहने लगे थे। अनस की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। निधि का शव जमीन पर पड़ा था।