रायसेन जिले का विभाजन हमें अस्वीकार्य है। यह हमारी धरोहर, खनिज संपदा, एकता और सामूहिक अस्तित्व के विरुद्ध है।

पराक्रमो विजयते!

पराक्रम ही सच्ची विजय का मार्ग है। उठो, जागो, और तब तक न रुको, जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो। यह संघर्ष केवल हमारा नहीं है; यह सबके हित और सबके सुख के लिए है।

रायसेन जिले का विभाजन हमें अस्वीकार्य है। यह हमारी धरोहर, खनिज संपदा, एकता और सामूहिक अस्तित्व के विरुद्ध है। हमारा संकल्प अटल है—हम अपने जिले की अखंडता की रक्षा करेंगे।

“एक रायसेन, एक संकल्प।”
आइए ! हम सब मिलकर अपनी आवाज बुलंद करें और इस महान उद्देश्य के लिए जुटें। पराक्रम हमारी ढाल है, और हमारी एकजुटता हमारा सबसे बड़ा हथियार।

रायसेन जिले का विभाजन हमें अस्वीकार्य है!

निवेदक:
रायसेन जिला बचाओ संघर्ष समिति, रायसेन

Author

Next Post

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध

Fri Nov 22 , 2024
Post Views: 109 जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध रायसेन, 22 नवम्बर 2024जिले में जनसामान्य के हित, सार्वजनिक सम्पत्ति, पर्यावरण एवं लोक व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा सम्पूर्ण जिले की भौगोलिक सीमा में खेत […]

You May Like

error: Content is protected !!