


भोपाल संभागायुक्त श्री संजीव सिंह तथा कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा रायसेन जिले में ग्राम इमलिया स्थित कामधेनू सेवा संरक्षण एवं शोध संस्थान गौशाला का निरीक्षण किया गया। संभागायुक्त तथा कलेक्टर द्वारा यहां गाय का पूजन कर गुड़ खिलाया गया। इसके उपरांत उन्होंने गौशाला में रह रहे गौवंश की संख्या, उनके चारा-पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही गौशाला में गौमूत्र तथा गोबर से बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों के निर्माण तथा विक्रय के बारे में भी जानकारी ली गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, गौहरगंज एसडीएम श्री चन्द्रशेखर श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित है।