


ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर
दोस्तो के साथ पिकनिक पार्टी करने गए युवक की हुई हत्या युवक का नदी किनारे मिला
खून से लतपतअवस्था में मिला युवक का शव



सुल्तानपुर से 15 किमी दूरी पर ग्राम चुरका टोला के जंगल में लुढ़याई नहीं किनारे पत्थरों में मिला शव अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव युवक के सर एवं बोड़ी पर चोट के गहरे निशान
पत्थर से सर कुचल का की गई हत्या
अज्ञात लोगों ने की युवक की बेरहमी से युवक की हत्या मृतक युवक धर्मेंद्र राठौर ग्राम सोहनपुर खमरिया निवासी के रूप में हुई पहचान
हत्या के अज्ञात आरोपी हुए फरार घटना स्थल पर पहुंची डाक स्कॉट
घटना पर पुलिस अधीक्षक रायसेन एवं बाड़ी थाना एसडीओपी
एवं सुल्तानपुर थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाप मौके पर कर रहे जांच पड़ताल
पुलिस मार्ग कायम कर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और कर रही अंधे कत्ल की जांच
