स्व. कर्नल मुशरान जयंती पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन आज

प्रख्यात जनप्रिय राजनेता एवं म.प्र.शासन के पूर्व वित्त मंत्री स्व. कर्नल अजय नारायण मुशरान की जयंती के अवसर पर आज दिनांक 20 नवम्बर 2024 को एम.आई.एम.टी. कालेज नरसिंहपुर द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 10ः30 बजे स्थानीय मुक्तिधाम में स्व. कर्नल अजय नारायण मुशरान के समाधि स्थल पर प्रति वर्षानुसार पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा एवं एन.सी.सी. दल द्वारा सलामी दी जायेगी। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से एम.आई.एम.टी. कालेज में महाविद्यालय के मार्गदर्शक कर्नल अजय नारायण मुशरान को भावांजलि दी जायेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अशोक कुमार गर्ग ने गणमान्य जनों से समस्त कार्यक्रमों में उपस्थिति की अपील की है।