राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता मे हो रहे रोचक मुकाबले दूर- दराज से आकर नागरिक एवं छात्र छात्राएँ कर रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

सतीश लवानिया

राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता मे हो रहे रोचक मुकाबले दूर- दराज से आकर नागरिक एवं छात्र छात्राएँ कर रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

गाडरवारा। प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह के विशेष प्रयासों एवं लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 68 वी राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता नगर के पुराने कॉलेज स्थित रूद्र कॉलेज मैदान मे जारी है। 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन दिन सोमवार को बालक एवं बालिकाओं की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने मैच जीते । इस प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, खिलाड़ी, युवा, बच्चे और दूर- दराज से नागरिक आकर मैचों का लुफ्त उठाते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैँ। आयोजन समिति के प्रचार प्रसार समिति के सह प्रभारी मधुसूदन पटैल से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मप्र नें कर्नाटक को 28 अंकों के बड़े अंतर से हराया। बालक वर्ग के अन्य मैचों में हरियाणा नें सीबीएसई को 35, नवोदय विद्यालय नें चंडीगढ़ को 37, राजस्थान नें उड़ीसा को 15, तेलंगाना नें दादर व नगर हवेली को 28, विद्या भारती नें सीआईएससिई को 17,गुजरात नें पूदीचेरी को 36, केंद्रीय विद्यालय नें तमिलनाडु को 8, महाराष्ट्र नें उत्तर प्रदेश को 11, सीबीएसई डब्ल्यूएसओ नें जम्मू कश्मीर को 19,पंजाब नें झारखण्ड को 22, :चंडीगढ़ नें पश्चिम बंगाल को 42, सीबीएसई डब्ल्यूएसओ नें त्रिपुरा को 16 एवं केरला नें हिमांचल प्रदेश को 2 अंकों के अंतर से हराया। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के मेचों में मप्र नें केंद्रीय विद्यालय को 3, महाराष्ट्र नें हिमाचल प्रदेश को 32, पश्चिम बंगाल नें कर्नाटक को 12, विद्या भारती ने चंडीगढ़ को 18, उत्तराखण्ड ने सीबीएसई को 44, उड़ीसा ने पुडीचेरी को 37, तेलंगाना ने आंध्रप्रदेश को 15, बिहार ने मणिपुर को 21,तमिलनाडु ने सीबीएसई को 33 एवं झारखण्ड ने त्रिपुरा को 29 अंकों के अंतर से हराया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन राव अनुज प्रताप सिंह ने रूद्र मैदान में मेचों एवं कन्या नवीन स्कूल स्थित मैस में भोजन व्यवस्था का निरीक्षण कर जरुरी निर्देश समिति को दिए। आयोजन के तीसरे दिन भारतीय पुरूष कबड्डी टीम के पूर्व कोच और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित बलवान सिंह,अनूप जैन, राजेश जैन, अशोक मौलासरिया, सुरेश श्रीवास्तव, मिनेन्द्र डागा, पार्षद शुभम राजपूत,अशोक भार्गव,दिनेश गुर्जर, सोनू पटैल सहित स्कूल गेम्स एन्ड फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया के फील्ड ऑफिसर अजय सिंह चंदेल, मप्र कबड्डी फेडरेशन के सचिव जे सी शर्मा, संतोष राजपूत, मनीष कटारे,अनुज जैन, मुकेश पटैल,विक्रम शर्मा समस्त रेफरी, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और खेल प्रेमी मौजूद थे। इसके अलावा सम्पूर्ण प्रतियोगिता में डिप्टी कलेक्टर पूजा सोनी भोजन व्यवस्था का निरीक्षण कन्या नवीन स्कूल में प्रतिदिन कर रही है। इस व्यवस्था में पूर्व पार्षद रीतेश राय, लखन पटैल, मनोज पटैल, सुनील राजपूत,पार्षद चंचल कोरी प्रशांत अग्रवाल एवं प्राचार्य आरती पाठक,सुनीता पटैल,संजय सोनी, सतीश नाइक, चंद्रकांत साहू, के के दुबे सहित अन्य शिक्षक सहयोग कर रहे है। खिलाड़ियों को आवास से मैदान तक लाने ले जाने में बीआरसी संदीप स्थापक के साथ कपिल मालवीय, सचिन लहरिया, सुरेश चौहान, महेन्द्र कौरव, अखिलेश शर्मा सहित अन्य योगदान दे रहे है। उल्लेखनीय है कि मैदान पर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों का सहयोग प्रतिदिन मिल रहा है। विदित हो कि रविवार की रात कुमार विश्वास के कवि सम्मेलन उपरांत रूद्र मैदान पर पुनः आवश्यक व्यवस्था बनाने में आयोजन समिति के कर्मचारी सुबह तक़ जुटे रहे। आयोजन समिति के कंट्रोल रूम सहायक नोडल अधिकारी अमित पटैल ने बताया कि मंगलवार को चौथे दिन बालक व बालिका वर्ग के अनेक मेचों उपरांत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम तय हो जायेंगे

Author

Next Post

पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका के निर्देशन में आज दिनांक 18/11/2024 को पानी की टंकी गाडरवारा में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया ।

Mon Nov 18 , 2024
Post Views: 88 सतीश लवानिया : पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका के निर्देशन में आज दिनांक 18/11/2024 को पानी की टंकी गाडरवारा में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में एसडीओपी गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा, थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक प्रियंका […]

You May Like

error: Content is protected !!