आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध सख्त कार्यवाहीआबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर द्वारा आदेशित

आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही
आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर द्वारा आदेशित अनुसार कलेक्टर महोदय श्री अरविन्द कुमार दुबे जिला रायसेन एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती वंदना पाण्डेय, जिला रायसेन के निर्देशानुसार तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सुदीप तोमर व सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सरिता चंदेल के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बेगमगंज श्री रविन्द्र अहिरवार द्वारा मुखबिर सूचनाओं के आधार पर अवैध मदिरा विनिर्माण, संग्रहण, कब्जा व परिवहन के विरुध्द दिनाँक 16/11/2024 को ग्राम फुलमार, महुआ खेड़ा, नारायणपुर , घोघरी, पापड़ी में छापामार कार्यवाई कर कुल 06 आपराधिक प्रकरण कायम किए गए आज की कार्यवाही में जप्त अंग्रेज़ी गोवा व्हिस्की कुल 40 पाव, 07 लीटर कच्ची एवं 500 kg महुआ लाहन का बाज़ार मूल्य रु करीबन 56800/- आंकलित किया गया l आज की कार्यवाई में कुल 06 प्रकरणों में 03 आरोपी मौके पर गिरफ्तार कर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया l 03 प्रकरण अज्ञात के विरुद्ध कायम किए जिनकी तलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक आशा कुशवाह, प्रवीण अहिरवार , पूजा राजपूत एवं नगर सैनिक अजय राजपूत का महत्वपूर्ण सहयोग रहा l

क्षेत्र में निरंतर भ्रमण / गश्त कार्य जारी है अवैध मदिरा के विरुद्ध सतत कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Author

Next Post

पांच दिवसीय 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों नें किया शुभारंभ शुरुआती मेचों मे केरला एवं सीबीएसई नें शानदार जीत दर्ज की

Sun Nov 17 , 2024
Post Views: 194 सतीश लवानिया गाडरवारा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह के उल्लेखनीय प्रयासों एवं लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ बीते शनिवार […]

You May Like

error: Content is protected !!