गुना
मृगवास में हनुमानजी की प्रतिमा अपवित्र करने वाला आरोपी गिरफ्तार





आसपास के कस्बों में भी रहा आक्रोश, बाजार बंद रहे,
हिन्दू समाज ने दिया ज्ञापन
गुना जिले के मृगवास कस्बे में धार्मिक स्थलों का नुकसान पहुंचाने, खासकर हनुमानजी की प्रतिमा अपवित्र करने के विरोध में जिले का हिंदू समाज आक्रोशित रहा। इस घटना के विरोध में गुरुवार को मृगवास सहित आसपास के कस्बों धरनावदा, कुंभराज में आक्रोश दिखाई दिया। कुंभराज, मृगवास में बाज़ार बंद रहे तो वहीं धरनावदा में भी आक्रोशित हिंदू समाज द्वारा एसपी के नाम ज्ञापन दिया गया।
देर शाम पुलिस ने मंदिर को अपवित्र करने वाले व्यक्ति का खुलासा कर दिया।
इससे पहले धरनावदा थाना परिसर में ज्ञापन देने पहुंचे हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि एक ही क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का निशाना बनाए जाने की घटना सामान्य नजर नहीं आ रही है। हो सकता है कि संबंधित व्यक्ति जानबूझकर क्षेत्र में अशांति फैलाने चाहते हैं या फिर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही हो। इसलिए इन घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस द्वारा शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हिंदू समाज ने उम्मीद जताई कि जिस तरह पुलिस ने टेकरी सरकार पर हुई चोरी के दोषियों को दबोचा है, उसी तरह मृगवास की घटनाओं को अंजाम देेने वाले अपराधी भी जल्द सीखचों के पीछे होंगे। इस मामले में धरनावदा थाना प्रभारी ने ज्ञापन लेकर बताया कि मृगवास कस्बे में हुईं घटनाओं के दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी द्वारा कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द से जल्द घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ढूढ़ निकालेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
गुरुवार शाम को मृगवास कस्बे में हनुमानजी की प्रतिमा अपवित्र करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है। इस मामले में एसडीओपी दीपा डोडवे ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी का नाम कैलाश पुत्र मुन्ना शर्मा है। उसकी उम्र करीब 50 साल है। पुलिस के मुताबिक आरोपी स्मैक का नशा करता है और उसने नशे की हालत में ही इस तरह का कृत्य करने की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आपको बता दें कि 12 नवम्बर को यह घटना सामने आई थी। इसके बाद जिलेभर में आक्रोश था। पुलिस पर भी आरोपी को पकडऩे का दबाव बना हुआ था। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
दीपा डोडवे
एसडीओपी, राघौगढ़