भोजपुर विधायक श्री पटवा ने सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश



रायसेन, 13 नवम्बर 2024
भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा द्वारा औबेदुल्लागंज नगर में स्वच्छता अभियान अंतर्गत साफ-सफाई कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। उन्होंने नागरिकों से अपने वार्ड और नगर में स्वच्छता बनाए रखने का आव्हान करते हुए कहा कि जिस प्रकारण हम अपने घर को साफ और स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार हमें अपने आसपड़ोस, मोहल्ले, वार्ड, नगर और क्षेत्र को स्वच्छ रखना चाहिए। कचरा हमेशा कूड़ेदान में ही डालें तथा दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा स्वच्छता अभियान में सहभागिता की गई।