थाना हबीबगंज के गुमशुदगी क्र. 19/24 की जांच के दौरान गुमशुदा पलक (परिर्वतित नाम) की पुलिस टीम को प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम मेलोला जिला राजसमंद राजस्थान में होने की सूचना पर पुलिस टीम भेज कर गुमशुदा पलक (परिर्वतित नाम) को दस्तयाब किया गया । दिनांक 23/09/24 को दस्तयाब शुदा पलक (परिर्वतित नाम) के महिला पुलिस अधिकारी द्वारा कथन लिए गए जो दस्तयाब शुदा पलक (परिर्वतित नाम) के द्वारा कथनों में बताया गया कि दिनांक 23/02/24 की शाम करीबन 3-4 बजे अंकित किराना के पास 12 नम्बर स्टाप में रहने वाली पूजा धानक मेरे घर पर आकर बाहर पार्टी में काम करने का बोलकर मुझे अपने घर लेकर गई उसके घर में पहले से मेरे पहचान की छाया देशमुख भी मौजूद थी मैं पहले भी कई बार पूजा धानक के साथ शादी पार्टी में खाना बनाने का काम करने जाती रहती थी तो मुझे पूजा धानक ने बोला कि राजस्थान में शादी पार्टी का काम है क्या तुम छाया देशमुख के साथ काम करने जाओगी तो मैं काम करने के लिये राजस्थान जाने को तैयार हो गई पूजा धानक अपने घर पर ही रूक गई और छाया देशमुख मुझे आटो रिक्शा में बैठाकर हलालपुर बस स्टैण्ड लेकर गई जहां पर पहले से मौजूद एक महिला संतोष भालेराव और उसका पति मनोज भालेराव मिले जिनको मैं नही पहचानती थी हलालपुर बस स्टैण्ड से मुझे छाया , संतोष और मनोज तीनों बस में बैठाकर अपने साथ लेकर राजस्थान के राजसमंद जिले के ग्राम मेलोला मे लेकर गए और वहा इन लोगो के जान पहचान वाला देवीलाल गर्ग नाम के एक व्यक्ति से उसके घर पर मिल़वाया और उसके साथ मुझे डरा धमका कर जबरन मेरी शादी करवाई ।
मुझे मालूम हुआ कि पूजा धानक , छाया बाई , संतोष भालेराव , संतोष का पति मनोज ने आपस मे पैसों का लेनदेन किया है उसके बाद छाया बाई , संतोष भालेराव , संतोष का पति मनोज मुझे छोङकर चले गए । मैने देवीलाल गर्ग से बोला कि मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती हूँ मेरे तीन बच्चे हैं मैं अपने पहले वाले पति के साथ ही रहूंगी तो देवीलाल गर्ग मेरे साथ मारपीट कर मुझे बोलने लगा कि तुझे मैने पैसो में खरीदा है मुझे मेरे पैसे वापिस दे दो और चली जाओ देवीलाल मुझे जंजीरों से बांधकर रखता था और मुझे अपनी पत्नी बनाकर रखता था और जिस दिन से मैं देवीलाल के यहा पहुची उसी दिन से देवीलाल ने मेरे साथ कई बार जबरन संबंध बनाये तथा ।
मुझे खरीदने बेचने में पूजा धानक , छाया बाई , संतोष भालेराव , संतोष का पति मनोज की आपसी मिली भगत है , छाया बाई , संतोष भालेराव , संतोष का पति मनोज मुझे बहला फुसलाकर अपने साथ राजस्थान लेकर आये और मेरा सौदा किया है देवीलाल ने मुझे खरीदकर जबरन मेरी शादी कर मुझे डरा धमका कर कई बार जबरन संबंध बनाये थे । 10-15 दिन पहले मैने गर्भ चैक करने वाली किट से चैक किया तो उससे मुझे पता चला की में गर्भ से हू तथा पूजा धानक , छाया बाई , संतोष भालेराव , संतोष का पति मनोज व देवीलाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहती हू जो गुमशुदा पलक (परिर्वतित नाम)द्वारा दस्तयाबी उपरांत दिये गये कथनों के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 462/24 धारा 87,143,64,64(2)(एम) बीएनएस का पाये जाने से अपराध सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
दौराने विवेचना दिनांक 24/09/2024 को प्रकरण के आरोपीगण 1. देवीलाल पिता किशन लाल गर्ग निवासी मौलेला , तहसील खमनोर जिला राजसमंद, 2. छाया पति कैलाश देशमुख निवासी बी 4 बीडीए मल्टी हबीबगंज भोपाल, 3. पूजा धानक पत्नि गोरेलाल उम्र 30 साल निवासी अंकित किराना के पास झु.न. 50 ईश्वर नगर बीडीए मल्टी के पास 12 नम्बर स्टाप हबीबगंज भोपाल ,4. संतोष भालेराव पति मनोज भालेराव निवासी उम्र 42 साल निवासी न्यू मार्केट दशहरा मैदान टीन शेड थाना टी टी नगर भोपाल को गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
दिनांक 30/09/2024 को प्रकरण में शादी कराने वाला पंडित आरोपी हिम्मतलाल पालीवाल पिता नारू लाल जी उम्र 62 साल निवासी ग्राम खमनोर तहसील नागद्वारा जिला राजसमंद राजस्थान की तलाश हेतु पुन: पुलिस टीम को ग्राम खमनोर तहसील नागद्वारा जिला राजसमंद राजस्थान भेजकर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगणों को जेल अभिरक्षा में निरूद्ध रखने का आदेश दिया गया।
प्रकरण में फरार आरोपी मनोज उर्फ मुकेश भालेराव पिता बंसत भालेराव उम्र 40 साल निवासी टीन शेड न्यू मार्केट थाना टी टी नगर भोपाल की गिरफतारी की तलाश की गई किन्तु वह निरंतर पुलिस को चकमा देता रहा पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश में भोपाल शहर में उसके निवास, काम करने के स्थानों एवं संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई किन्तु आरोपी का कही पता नही चला ।
फरार आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-1 भोपाल के द्वारा आरोपी की गिरफतारी हेतु रूपये 10,000/- का इनाम घोषित किया गया । दिनांक 11/11/2024 को फरार आरोपी मनोज उर्फ मुकेश भालेराव पिता बंसत भालेराव उम्र 40 साल निवास टीन शेड न्यू मार्केट थाना टी टी नगर की भोपाल में होने की सूचना पर थाना प्रभारी महोदय एवं वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में सउनि बिजेन्द्र सिह बरसेना व प्रआर 3076 राघवेन्द्र सिंह सेंगर को उक्त आरोपी की तलाश हेतु रवाना किया गया जिनके द्वारा रूपये 10,000 /- रूपये के उदघोषित फरार आरोपी मनोज उर्फे मुकेश भालेराव पिता बंसत भालेराव उम्र 40 साल निवासी टीन शेड न्यू मार्केट थाना टी टी नगर भोपाल के उक्त पते पर तलाश किया जो नही मिला तथा घर वालो ने किसी प्रकार की कोई जानकारी नही दी बाद पूर्व मामूर मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई की मनोज भालेराव रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से पीथमपुर जाने के लिये ट्रेन के इंतजार में रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन के पास है तत्परता से रवाना होकर रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन के बाहर पार्किग में एक व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर ही भागने का प्रयास किया जिसे हिकमत अमली से घेरा बंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम मनोज उर्फे मुकेश भालेराव पिता बंसत भालेराव उम्र 40 साल निवासी टीन शेड न्यू मार्केट थाना टी टी नगर भोपाल का होना बताया जिसे मौके पर समक्ष गवाहन गिरफतार किया गया ।
सराहनीय भूमिका- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सउनि बिजेन्द्र सिंह बरसेना व प्रआर 3076 राघवेन्द्र सिंह सेंगर की आरोपी की गिरफ्तारी मे सराहनीय भूमिका रही है ।