भोजपुर बिधानसभा के कद्दावर बीजेपी नेता ब्रजेश चौकसे ने ली कांग्रेस की सदस्यता रायसेन

भोजपुर बिधानसभा के कद्दावर बीजेपी नेता ब्रजेश चौकसे ने ली कांग्रेस की सदस्यता रायसेन

– रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के ओबेदूलागंज जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीति चौकसे के पति ब्रजेश चौकसे ने बीजेपी से कांग्रेस की सदस्यता ली कल बुधनी विधानसभा के बकतरा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सक्रिय सदस्यता दिलवाई ब्रजेश चौकसे ने अपनी पार्टी बीजेपी की कथनी और करनी से परेशान होकर कांग्रेस में शामिल हुए अपनी व्यथा बताते हुए चौकसे ने कहा जनपद अध्यक्ष मेरी पत्नी को बने ढाई साल हो गए लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक कोई काम नही हुए साथ ही आदिवासी बाहुलय क्षेत्र में बिक रही शराब जिससे आदिवासी महिलाएं परेशान है उनकी व्यथा नही देखी जा रही बीजेपी में मेरा दम घुट रहा था इसलिए कांग्रेस में शामिल होकर अब अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करूंगा साथ ही उनकी आवाज उठाऊंगा हालांकि यह ब्रजेश चौकसे यह बात जरूर कर रहे है लेकिन भोजपुर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र पटवा से पटरी ना बैठना भी यहां के लोग मानते है दूसरी मुख्य बजह किसानों को डीएपी खाद नही मिल रही जिससे किसान परेशान है ऐसे में अपनी बात को विपक्ष में रहकर रखने की बात कही

Author

Next Post

सरपंच पति करवा रहा बिना परमिशन के अभ्यारण में सीसी रोड का घटिया निर्माण वन विभाग ने रुकवाया निर्माण कार्य

Sun Nov 10 , 2024
Post Views: 234 सरपंच पति करवा रहा बिना परमिशन के अभ्यारण में सीसी रोड का घटिया निर्माण वन विभाग ने रुकवाया निर्माण कार्य सुल्तानपुर ग्राम पंचायत खापा खपड़िया में जब से महिला सरपंच ने पद ग्रहण किया हे तब से ही सरपंच पति के द्वारा शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार लगातार […]

You May Like

error: Content is protected !!