अपराध करने की फिराक में लोहे का छूरा लेकर घूम रहे युवक को सुल्तानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
सुल्तानपुर
थाना सुल्तानपुर पुलिस ने दिनांक 10.11. 2024 की रात्रि 2 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति गुरु नानक ढाबा सुल्तानपुर पर अपने पास एक लोहे की छुरा लिए लिए है सूचना पर asi महेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक 632 अजीत राय, प्रधान आरक्षक 374 राहुल चौरसे द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जो आरोपी धनराज सिलावट पिता तुलसीराम सिलावट उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 दीनाय का अपने पास एक लोहे का छुरा रखे पाया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 267/ 24 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर पंजीबद्ध किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय गौहरगंज में पेश किया गया है