गुना जिले के आरोन में 6 महीने की बच्ची का अपहरण, फिरौती मांगी, फिर सरपंच के पास छोड़ गए

गुना जिले के आरोन में 6 महीने की बच्ची का अपहरण, फिरौती मांगी, फिर सरपंच के पास छोड़ गएखेत का पूर्व बटियादार ही निकला अपहरणकर्ता,फिरौती की मांग करना चाह रहे थे आरोपी

गुना जिले के आरोन कस्बे में 4 बाईक सवार युवक एक 6 साल की मासूम बच्ची को उसके दादा की गोद से छीनकर भाग गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। इसके चलते आरोपी नजदीकी गांव के सरपंच को बच्ची सौंपकर फरार हो गए हैं आरोपियों की पहचान पीडि़त परिवार की जमीन के पूर्व बटियादार के रूप में हुई है। घटनाक्रम के करीब 12 घंटों बाद भी पीडि़त परिवार दहशतजदा है। मामला फिरौती से जुड़ा भी बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक आरोन नगर की सरस्वती कॉलोनी निवासी बलराम सिंह रघुवंशी शनिवार शाम लगभग 6 बजे अपनी 6 महीने की पोती को गोद में लेकर घर के बाहर टहल रहे थे तभी 2 बाईक पर सवार 4 लोग आए और बच्ची को बलराम की गोद से छीन लिया बलराम सिंह रघुवंशी ने आरोपियों को पकडऩे के लिए संघर्ष किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके अपहरणकर्ताओं के भागने के बाद पूरा परिवार आरोन पुलिस थाने पहुंचा, जहां घटनाक्रम की जानकारी दी गई। एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत टीमें गठित कर आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिए। पुलिस की सक्रियता का नतीजा यह हुआ कि लगभग 4 घंटों बाद आरोपी शहरी क्षेत्र के नजदीक ही स्थित ग्राम पंचायत ककरूआ के सरपंच को बच्ची सौंपकर भाग निकले। पुलिस की मशक्कत के चलते बच्ची को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि बाईक सवार 4 आरोपियों में से एक व्यक्ति पीडि़त परिवार के खेत का बटियादार रह चुका है। आरोपियों की मंशा फिरौती मांगने की थी। लेकिन पुलिस टीमों की सक्रियता और गश्त को देखते हुए वे समझ गए कि भागना मुश्किल है इसलिए बच्ची को छोड़कर फरार होने में ही भलाई समझी। आरोन पुलिस के मुताबिक चारों अपहरणकर्ताओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

देखे पूरी ख़बर 👆👆

Author

Next Post

जनसुनवाई में आए दिव्यांग श्री नारायण सिंह की समस्या का हुआ त्वरित समाधानकलेक्टर श्री दुबे के निर्देश पर मौके पर ही प्रदान की गई बैसाखी

Tue Nov 5 , 2024
Post Views: 202 जनसुनवाई में आए दिव्यांग श्री नारायण सिंह की समस्या का हुआ त्वरित समाधानकलेक्टर श्री दुबे के निर्देश पर मौके पर ही प्रदान की गई बैसाखी रायसेन, 05 नवम्बर 2024कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जा रही जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा […]

You May Like

error: Content is protected !!