थाना तलैया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये 12 घण्टो के भीतर गिरफ्तार किये हत्या के प्रयास मे फरार ईनामी आरोपी

थाना तलैया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये 12 घण्टो के भीतर गिरफ्तार किये हत्या के प्रयास मे फरार ईनामी आरोपी

    वरिष्ठ अधिकारियों द्वार बदमाशों, अपराधियों, चाकूबाजो व अन्य आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

दिनांक 01/11/2024 के रात करीबन 03.00 से 03.30 बजे की बात है कि परवेज सलमान अपने दोस्त आमिर पाशा निवासी बाणगंगा के साथ इतवारा मे चाय पीने गया था, वहां पर पहले से खडे कुछ लडकों का जिनका आमिर पाशा से पुराना विवाद था, आमिर को देखकर माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे, गालियाँ देने से मना किया तो उक्त लडकों ने अपने पास रखे चाकूओं से हम दोनों पर हमला कर दिया कि रिपोर्ट पर थाना तलैया,भोपाल में अपराध क्रमांक-338/2024, धारा 196,109(1),115,351(2) बीएनएस का पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया ।

दौराने विवेचना थाना प्रभारी के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुये 12 घण्टो के भीतर ही आरोपी 1. सोम कुचबंदिया पिता स्व.धरमू कुचबंदिया उम्र 24 वर्ष नि. तिलक मार्कट इतवारा थाना तलैया,भोपाल 2. तिलक सौदा(कुचबंदिया) पिता मुकेश सौदा(कुचबंदिया) उम्र 18 वर्ष नि. तिलक मार्केट इतवारा थाना तलैया,भोपाल 3. शिवा पिता मंगल कुचबंदिया उम्र 18 वर्ष निवासी छः कोडी मंदिर के सामने इतवारा थाना तलैया,भोपाल एवं 4. कुनाल सौदा पिता श्याम सौदा उम्र 18 वर्ष नि. छः कोडी मंदिर के सामने इतवारा थाना तलैया,भोपाल को पकडने में सफलता प्राप्त की।

घटना का विवरणः-
दिनांक 01.11.2024 को फरियादी परवेज उर्फ सलमान पिता मुन्ने खाँ उम्र 32 साल निवासी म.न.12 आजाद नगर अशोका गार्डन,भोपाल ने रिपोर्ट किया कि रात्रि में करीबन 03.00 बजे वह अपने दोस्त आमिर पाशा के साथ चाये पीने के लिये इतवारा गया था, वहां पर पहले से खडे कुछ लडकों का जिनका आमिर पाशा से पुराना विवाद था, आमिर को देखकर माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे, गालियाँ देने से मना किया तो उक्त लडकों ने अपने पास रखे चाकूओं से हम दोनों पर हमला कर दिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-338/2024 धारा 196,109(1),115,351(2) बीएनएस का पंजीबद्घ किया गया।
आरोपी

  1. सोम कुचबंदिया पिता स्व.धरमू कुचबंदिया उम्र 24 वर्ष नि. तिलक मार्कट इतवारा थाना तलैया,भोपाल
  2. तिलक सौदा पिता मुकेश सौदा(कुचबंदिया) उम्र 18 वर्ष नि. तिलक मार्केट इतवारा थाना तलैया,भोपाल
  3. शिवा पिता मंगल कुचबंदिया उम्र 18 वर्ष नि. छः कोडी मंदिर के सामने इतवारा थाना तलैया,भोपाल
  4. कुनाल सौदा पिता श्याम सौदा उम्र 18 वर्ष नि. छः कोडी मंदिर के सामने इतवारा थाना तलैया,भोपाल

सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक चतुर्भज राठौर, उनि. श्रृष्टि गुप्ता, प्रआर.690 सलमान खांन, प्रआर.1784 मेघ खत्री, प्रआर. यासिन खांन, प्रआर.विजय गुर्जर, प्रआर.ओम प्रकाश वर्मा, प्रआर. प्रआर.गजेन्द्र आर.अतुल रैकवार, आर.मोहन रावत, आर.प्रयाग कुमार, आर. सुरेन्द्र गुर्जर, आर.हीरालाल यादव, आर.गिर्राज, व आर.पवन तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।

Author

Next Post

पत्रकारिता पर सवाल विवाह समारोहों में सालियाँ अक्सर जीजा के जूते चुराकर शगुन के पैसे मांगती हैं। यह प्यारी सी परंपरा हम आपके हैं कौन…! जैसी फिल्मों में भी दिखाई गई है।

Sun Nov 3 , 2024
Post Views: 144 दिव्य चिंतन पत्रकारिता पर सवाल ! हरीश मिश्र विवाह समारोहों में सालियाँ अक्सर जीजा के जूते चुराकर शगुन के पैसे मांगती हैं। यह प्यारी सी परंपरा हम आपके हैं कौन…! जैसी फिल्मों में भी दिखाई गई है। कुछ ऐसा ही प्यारा दृश्य भोपाल परिवहन विभाग की एक […]

You May Like

error: Content is protected !!