बस ड्राइवर के साथ मारपीट,  थाना सुल्तानपुर में मामला दर्ज

बस ड्राइवर के साथ मारपीट,  थाना सुल्तानपुर में मामला दर्ज

थाना सुल्तानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किनगी के समीप स्थित पुलिया पर बस के ड्राइवर शफीक खां जोकि मां नैनोद बस गोरखपुर में खड़ी कर वापस आ रहा था, पुलिया पर खड़े आशीष लोधी रीतेश लोधी एवं उनके साथियों द्वारा ड्राइवर से गाली गलौज कर मारपीट की गई, जिसमें ड्राइवर को बहुत गंभीर चोंटे आई हैं जिसका थाना सुल्तानपुर में मामला दर्ज कराया गया मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर शफीक खां पिता चंदू खां वार्ड 4 सुलतानपुर निवासी है जो   बर्षों से ‘मां नैनोद ट्रेवलर्स बस’ पर ड्राइवरी का काम कर रहाहै,
उसके द्वारा बताया गया किआज से 8 दिन पूर्व में रोज कीभांति शाम 7:30 बजे बस को ग्राम गोरखपुर में खड़ी कर कर वापस आ रहा था, तभी किनगी ग्राम के स्कूल के पास मेरी मोटरसाइकिल से गाय का पैर घायल हो गया, जिस बात पर ग्राम में रहने वाले आशीष लोधी रितेश से कहा सुनी हो गई और मेरे द्वारा गाय का इलाज करने की बात कही गई, जिस पर वह मान गए और मेरे द्वारा गाय का इलाज कराया गया, रोज की तरह आज शाम 7:30 बजे जब मैं और मेरा हेल्पर लखन आदिवासी गोरखपुर में बस खड़ी करके अपनी मोटरसाइकिल से वापस आ रहे थे, तब आशीष,व रितेश और उसके कुछ साथी ने मुझे वह मेरे हेल्पर को गोरखपुर से वापस आते समय बावनबाड़ा एवं किनकी ग्राम की बीच की पुलिया के बीच रोका और आठ दिन पूर्व हुई घटना को लेकर गाली गलौज की और डंडे से हमला कर दिया, जिससे मुझे काफी गंभीर चोटें आई हैं मैंने इस मामले की थाना सुल्तानपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

👆👆🌊🌊🌊🌊
बस ड्राइवर के साथ मारपीट, थाना सुल्तानपुर में मामला दर्ज

Author

Next Post

थाना तलैया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये 12 घण्टो के भीतर गिरफ्तार किये हत्या के प्रयास मे फरार ईनामी आरोपी

Sun Nov 3 , 2024
Post Views: 190 थाना तलैया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये 12 घण्टो के भीतर गिरफ्तार किये हत्या के प्रयास मे फरार ईनामी आरोपी दिनांक 01/11/2024 के रात करीबन 03.00 से 03.30 बजे की बात है कि परवेज सलमान अपने दोस्त आमिर पाशा निवासी बाणगंगा के साथ इतवारा मे चाय […]

You May Like

error: Content is protected !!