गुना दीपावली पूजन कर रहे परिवार पर कर दिया हथियारबंद हमला। 5 घायल।


राघौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रसरामपुरा में दीपावली का पूजन कर रहे परिवार पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। परिवार के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई, जिसमें पिता-पुत्र और भाई समेत 5 लोग घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक दीपावली की रात लगभग 9.30 बजे रसरामपुरा निवासी धर्मेन्द्र मेर और उनका परिवार दीपावली का पूजन कर रहा था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी लक्ष्मण मेर, राधे मोहन, भगवान सिंह, लक्ष्मण समेत 8-9 लोग आ गए। आरोपियों ने एक के बाद सभी पुरुषों के साथ मारपीट की। जिसमें धर्मेन्द्र के भाई और पुत्र जख्मी हो गए हैं। पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू दी गई है।

Author

Next Post

भोपाल राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स में फिर हुआ हादसादेररात ईदगाह हिल्स की मल्टियों में लगाई गई खड़ी गाड़ियों में आग

Sat Nov 2 , 2024
Post Views: 91 भोपाल राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स में फिर हुआ हादसादेररात ईदगाह हिल्स की मल्टियों में लगाई गई खड़ी गाड़ियों में आग मल्टी में खड़ी गाड़ियों में आग लगने का वीडियो आया सामने करीब तीन से चार गाड़ियों में लगी आग आग की लपटों को देख मल्टी में […]

You May Like

error: Content is protected !!