Post Views: 74


सुल्तानपुर पेंशनर एसोसेशियन ने मनाया पेंशन संगठन के श्री अब्दुल्ला खान का आज जन्म दिवस



,आज नगर सुल्तानपुर पेंशनर कार्यालय में पेंशन संगठन के श्री अब्दुल्ला खान का आज जन्म दिवस पेंशन यूनियन ने कार्यालय मनाया गया, इसी क्रम में उनका स्वागत सत्कार कर मनाया इस उपलक्ष में अध्यक्ष श्री चरनलाल विश्वकर्मा श्री फकीरचंद राजपूत, राजीव श्रीवास्तव जय नारायण शर्मा श्री मदन सिंह करपे, के के साहू प्रेम नारायण शर्मा घनश्याम विश्वकर्मा, आदि उपस्थित रहे और उन्होंने हारफूल फल भेट कर उनका स्वागत कर शुभकामनाएं दी