टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा
रायसेन, 28 अक्टूबर 2024
कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया तथा अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार द्वारा सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि, शिक्षा, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।