आबकारी वृत्त बरेली में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही मे फिर पकड़ी गई 10 पेटियों मे रखे 500 पाव गोवा व्हिस्की के साथ मारुति सुजुकी SX4

आबकारी वृत्त बरेली में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही मे फिर पकड़ी गई 10 पेटियों मे रखे 500 पाव गोवा व्हिस्की के साथ मारुति सुजुकी SX4 कार l


आबकारी आयुक्त मप्र ग्वालियर के द्वारा आदेशित अनुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनाँक 27/10/24 को कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे एवं श्रीमती वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी जिला रायसेन के निर्देशन में तथा कंट्रोलर श्री सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रायसेन तथा सरिता चंदेल सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मे आबकारी वृत बरेली के आबकारी उप निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर घाना- बहेडिया जोड़ पर NH 45 उदयपुरा के पास खड़े होकर नाकाबंदी कर एक सफेद रंग की मारुति SX4 कार क्रमांक- MP49BA0001 में 10 पेटियों रखे 500 पाव गोवा व्हिस्की (भारत निर्मित विदेशी मदिरा) को अवैध रूप से परिवहन करते हुए ज़ब्त की जाकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी की धारा 34 – (2) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया l आरोपी नाकाबंदी के दौरान आबकारी बल को सामने देख मौके पर अवैध शराब से भरी कार छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा, जिसे यथा शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा l बरामद कार तथा मदिरा का बाजार मूल्य रुपये 4,65,000 /-आकलित किया गया l उक्त कार्यवाही में महिला आबकारी आरक्षक सुश्री श्वेता शिवहरे, सैनिक श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, सैनिक श्री राकेश शर्मा सहित ड्राइवर अंशुल का सराहनीय सहयोग रहा l
अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत आगे भी कार्यवाही सतत ज़ारी रहेगी।

Author

Next Post

ये इश्क़ नहीं आसान बस इतना समझ लीजे, धर्म बदलना है फिर ब्याह रचाना है? साजिद अब हो गए शेखर

Sun Oct 27 , 2024
Post Views: 134 ये इश्क़ नहीं आसान बस इतना समझ लीजे, धर्म बदलना है फिर ब्याह रचाना है? साजिद अब हो गए शेखर गुना में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवती से विवाह करने के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया है। गुना की काजल कोरी का विवाह मुस्लिम युवक साजिद […]

You May Like

error: Content is protected !!