बाबा के भेस में शैतान अलीगढ में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में FIR के 3 माह के भीतर ही रेपिस्ट जमुना दास को अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है।

बाबा के भेस में शैतान अलीगढ में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में FIR के 3 माह के भीतर ही रेपिस्ट जमुना दास को अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है। बच्ची मन्दिर गई थी। वही पर रहने वाला जमुना दास बच्ची को बहला अपने कक्ष में ले गया था और रेप किया था। एडीजे पॉक्सो सुरेंद्र मोहन सहाय की अदालत ने बीस साल की कड़ी सजा सुनाते हुए जमुना दास को जेल भेज दिया। बीएनएस के तहत दर्ज मुकदमे में आया यह फैसला प्रदेश का दूसरा माना जा रहा है।

Author

Next Post

आबकारी वृत्त बरेली में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही मे फिर पकड़ी गई 10 पेटियों मे रखे 500 पाव गोवा व्हिस्की के साथ मारुति सुजुकी SX4

Sun Oct 27 , 2024
Post Views: 65 आबकारी वृत्त बरेली में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही मे फिर पकड़ी गई 10 पेटियों मे रखे 500 पाव गोवा व्हिस्की के साथ मारुति सुजुकी SX4 कार l आबकारी आयुक्त मप्र ग्वालियर के द्वारा आदेशित अनुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान […]

You May Like

error: Content is protected !!