मिसरोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को मिसरोद पुलिस ने पकड़ा कार से करता था अवैध शराब की तस्करी

*मिसरोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को मिसरोद पुलिस ने पकड़ा ।कार से करता था अवैध शराब की तस्करी । पुलिस थाना मिसरोद द्वारा कार सहित अवैध 120 अग्रेजी शराब की बोतले एवं 96 बियर की केन को किया जप्त ।अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 1,57,440/- रुपये ।अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियो को पकड़ने एवं अंकुश लगाने के लिये पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति.पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्री संजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्री महावीर मुजालदे, सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री रजनीश कश्यप के निर्देशन मे थाना प्रभारी मिसरोद निरीक्षक मनीष राज सिंह के द्वारा शराब की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार कर कार सहित अवैध 1,57,440/- रुपये की अवैध शराब जप्त की गई है ।*घटना का संक्षिप्त विवरण एवं कार्यवाही –*दिनांक 25/10/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मण्डीदीप तरफ से सफेद रंग की सुजुकी ब्रेजा कार क्रमांक UP32/HT-2786 कार अवैध शराब लेकर भोपाल तरफ आ रही है सूचना की तस्दीक की गई । जिस पर पुलिस चौकी 11 मील के सामने रोड में नाका बंदी कर खडे हुये थे तभी मुखविर की सूचना अनुसार एक सुजुकी ब्रेजा कार क्रमांक UP32/HT-2786 सफेद रंग की कार मण्डीदीप की तरफ से आते दिखी जिसे कार के सामने स्टापर लगाकर व स्टाफ की मदद से रोका, गाडी रोककर देखा जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुये थे । चालक सीट के बगल मे बैठे व्यक्ति प्रताप अगीजा के पैरो के नीचे कुछ पालीथीन मे कुछ सामान रखा दिखा जिसे खोल कर देखा जिसमे अंग्रेजी शराब रयल स्टेज एवं सिग्नेचर कम्पनी की 12-12 बटल रखी मिली जिन्हे समक्ष गवाहान के मुताबिक जप्ती पत्रक विधिवत जप्त किया गया एवं चालक चन्दन जुगानी द्वारा कार की पीछे की सीट पर से एवं कार की डिक्की को खुलवाकर देखा तो डिक्की में पालीथीन के अन्दर रखे कागज के गत्ते की कुल 12 पेटी रखी मिली जिनको खोलकर देखा गया तो उनमे अंग्रेजी शराब की 1. रयल स्टेज कम्पनी की एक पेटी मे 12 बटल 2. रयल चैलेंज कम्पनी की दो पेटी मे 24 बटल 3. सिग्नेचर कम्पनी की एक पेटी मे 12 बटल 4. बकार्डी लेमन कम्पनी की एक पेटी मे 12 बटल 5. मेक डोवेल कम्पनी की एक पेटी मे 12 बटल 6. ओल्ड मंक कम्पनी की एक पेटी मे 12 बटल 7. ब्लेण्डर प्राईड कम्पनी की एक पेटी मे 12 बटल 8. बुड बाईजर कम्पनी बीयर की चार पेटी मे 96 केन की (कुल 96 बटल शराब व 96 बीयर की केन ) रखी पाई गई । जिनसे शराब ले जाने का लाईसेंस मांगा गया जो नही होना बताया गया । कुल कीमती लगभग 157440/- रुपये की मदिरा विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीगण का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।*आरोपी का विवरण -*(1) चन्दन जुगानी पिता सुन्दरलाल उम्र 32 साल निवासी म.न. 06 महिला आश्रम के पास सिंधी कालोनी ग्वालटोली नर्मदापुरम हाल पता म.न. 06 सुमित्रा परिसर फेस-2 कोलार रोड भोपाल म.प्र. एवं चालक की बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति ने (2) प्रताप अगीजा पिता तेजचन्द्र अगीजा उम्र 38 साल निवासी म.न. 10 चन्द्रा होम्स फेस3 कोलार रोड भोपाल जप्त मशरूका का विवरण –सफेद रंग की सुजुकी ब्रेजा कार क्रमांक UP32/HT-2786 एवं 120 बॉटल अंग्रेजी शराब एवं 96 बियर केन कुल कीमती लगभग – 157440/- रुपये *वारदात का तरीका –*आरोपियों द्वारा कार के माध्यम से करते थे अवैध शराब की तस्करी ।*अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका-*थाना प्रभारी मिसरोद निरीक्षक मनीष राज सिंह , उनि केशांत शर्मा , प्रआर अशोक सिंह, आर. निरंजन सिंह, आर दिग्विजय सिह आर. चालक संदीप पंडोले एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

Author

Next Post

बाबा के भेस में शैतान अलीगढ में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में FIR के 3 माह के भीतर ही रेपिस्ट जमुना दास को अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है।

Sat Oct 26 , 2024
Post Views: 149 बाबा के भेस में शैतान अलीगढ में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में FIR के 3 माह के भीतर ही रेपिस्ट जमुना दास को अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है। बच्ची मन्दिर गई थी। वही पर रहने वाला जमुना दास बच्ची को बहला […]

You May Like

error: Content is protected !!