नई दिल्ली द्वित्तिय विश्व युद्ध के पश्चात विश्व में शान्ति बनाने के उद्देश्य से 1945 में स्थापित संयुक्त राष्ट्र के स्थापना दिवस 24 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा भारत की शक्ति, प्रतिष्ठा, पंचशील सिद्धान्तो को वैश्विक स्तर पर बढाने के लिए नई दिल्ली स्थित कृष्णन् मेनन भवन सभागार में वैश्विक शान्ति समरसता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म ने बताया कि भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पूर्ण उत्थान हो भारत वैदिक कालीन जगत गुरु के आसन पद स्थापित हो, भारत को सुरक्षा परिषद में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता मिले, अयोध्या को संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय बनाने की कार्ययोजना को मूर्त रूप देने, वसुधैव कुटुम्बकम्, ग्लोबल विल्लेज से विभिन्न राष्ट्रो को प्रभावित से अभिभूत होकर श्री रविकरण साहू, अध्यक्ष मध्य प्रदेश तेल घाणी बोर्ड, मध्यप्रदेश सरकार का जम्बूद्दीप पदम श्री अवार्ड के लिए चयन किया गया है। चयन समिति संयोजक डा० विष्णु हरि नेपाल पूर्व राजदूत जापान ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस पर 192 राष्ट्रो का नागरिक अभिनन्दन समारोह में श्री रविकरण साहू के व्यक्तित्व एंव कार्ययोजना का सम्मान होना भारतीयो के लिए गर्व की बात है। जम्बूद्दीप पदम श्री अवार्ड प्रतिभा का चयन कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्य शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, समाज सेवा, प्रर्यावरण, पशु सेवा का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर चयन किया गया है। साहित्य, शिक्षा, विज्ञान, चिकित्सा, खेल उद्योग सामाजिक सेवा सार्वजनिक मामलो में विशिष्ठ योगदान पर संस्था द्वारा दिया जाता है। समारोह में मुख्य अत्तिथी महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल, न्यायमूर्ति परमानन्द झा, भूटान सरकार के पूर्व अर्थ मंत्री लोकनाथ शर्मा जम्बूद्दीप पदम श्री अवार्ड से अभिनन्दन करेंगे। श्री रविकरण साहू संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस पर स्वच्छ संयुक्त राष्ट्र अभियान में सम्मलित होंगे। श्री रविकरण साहू मानवता सेवा के प्रति, मजबूत भावना, अखण्डत्ता व नवाचार के प्रति अटूट प्रतिबद्धता पर जम्बूद्दीप पदम श्री अवार्ड प्रदान कर मंच गौरवान्वित होगा।

Next Post
शिवनगर इकाई साहू समाज के तत्वाधान में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न की गई।
Thu Oct 24 , 2024
Post Views: 2,230 भोपाल क्षेत्रीय साहू समाज संगठन छोला शिवनगर भोपाल के तत्वाधान में साहू समाज इकाई अध्यक्ष छात्र नेता श्री जगदीश साहू रेलवे के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई।बैठक का मूल उद्देश्य मां कर्मा मंदिर निर्माण कार्य संपन्न किया जाना, एवं और भी सामाजिक गतिविधियों को लेकर […]
