दिव्यांग को डंपर ने कुचल दिया। दिव्यांग संघ ने कर दिया चक्काजाम

गुना

दिव्यांग को डंपर ने कुचल दिया। दिव्यांग संघ ने कर दिया चक्काजाम

शहर के हनुमान चौराहा क्षेत्र में अनियंत्रित गति से दौड़ रहे डम्फर ने ट्रायसाइकिल से जा रहे दिव्यांग को कुचल दिया। दुर्घटना में घायल हुए दिव्यांग का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया, इसके बाद ग्वालियर जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए दिव्यांग के परिजन और दिव्यांग संगठनों ने देर शाम हनुमान चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया।
हादसा गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे तेलघानी और हनुमान चौराहे के बीचों-बीच स्थित नगरपालिका जल प्रकोष्ठ कार्यालय के सामने हुआ है। इस दौरान हड्डीमील निवासी 45 वर्षीय दिव्यांग राकेश कुशवाह एक शिविर में अपनी ट्रायसाइकिल सही करवाने के लिए नगरपालिका की ओर जा रहे थे। तभी हनुमान चौराहे की तरफ से आ रहे डम्फर क्रमांक एमपी 08 ए 2121 ने उनकी ट्रायसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना के समय ट्रायसाइकिल डम्फर के नीचे दब गई और राकेश कुशवाह पहियों के नीचे आने से तो बाल-बाल बच गए, लेकिन गंभीर रूप से जख्मी होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां राकेश की नाजुक हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया, लेकिन शिवपुरी के नजदीक पहुंचने पर राकेश की मौत हो गई। इस हादसे के बाद जिले के दिव्यांग संगठन लामबंद हो गए और शाम करीब 5 बजे हनुमान चौराहा पहुंचकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान जाम लग गया, जिससे दोनों ओर आवागमन बंद हो गया। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। दिव्यांग संगठनों को बताया गया कि कलेक्टर ने रेडक्रॉस के माध्यमिक से पीडि़त परिवार को तात्कालिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इसके बाद शासकीय मद से जो भी संभव हो सकेगा, दिव्यांग परिवार को दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान जानकारी सामने आई है कि मृतक राकेश कुशवाह की पत्नि भी दिव्यांग है। इस दम्पत्ति की एक 12 साल की बेटी है, जिसपर भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। हालांकि प्रशासन मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए हर संभव सहायता का वायदा कर रहा है। वहीं दिव्यांग संगठनों ने मृतक की पत्नि को शासकीय नौकरी देने की मांग की है। खास बात यह है कि प्रदर्शन समाप्त होने के बाद दिव्यांग का शव लेने के लिए एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस की गाड़ी में शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Author

Next Post

टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत व्यावसाय के लिए योजना में 10 हजार से एक लाख तक ऋण

Thu Oct 24 , 2024
Post Views: 136 टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत व्यावसाय के लिए योजना में 10 हजार से एक लाख तक ऋण रायसेन, 24 अक्टूबर 2024अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र नागरिकों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत 10 हजार रू से एक लाख रू […]

You May Like

error: Content is protected !!