अवैध रेत परिवहन करते कृषि यंत्र पर तहसीलदार अंकिता यदुवंशी पटवारी अंकित गोयल थाना सुल्तानपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही दो ट्रैक्टर ट्राली किए जप्त

ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

अवैध रेत परिवहन करते कृषि यंत्र पर तहसीलदार अंकिता यदुवंशी पटवारी अंकित गोयल थाना सुल्तानपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही दो ट्रैक्टर ट्राली किए जप्त

तहसील सुल्तानपुर में लगातार ट्रैक्टर ट्रालीयो से हो रही अवैध रेत परिवहन की मिल रही शिकायतों को लेकर आज तहसीलदार सुल्तानपुर अंकिता आदिवंशी एवं सुल्तानपुर पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरें जप्त किए हैं जानकारी के मुताबिक सुबह से ही ट्रैक्टर ट्राली दर्जनों भर बाड़ी से अवैध रेत लेकर सुल्तानपुर में विक्रय करने आ जाते हे सूचना पर दो ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर थाना सुल्तानपुर परिसर में खड़े करवाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है अवैध रेत परिवहन वाहन कृषि यंत्रों से लगा तार किया जा रहा हे जब की ट्रैक्टर ट्राली का रोड पर चलने उनसे परिवहन करने का कोई परमिट फिटनेस नहीं होता ट्रैक्टर ट्राली खेती किसानी के कम किए जाते हे लेकिन रेत माफिया शासन प्रशासन की आंखो में धूल झोंककर इन कृषि यंत्रों से रेत परिवहन बिजनेस कर रहे हैं रेत परिवहन करते समय अंधाधुंध रफ्तार में दौड़ते हैं जिनसे बाइक चालक रह गिर की आंखों में रेत उड़कर लगती है जिससे दुर्घटनाएं भी हो जाती है कुछ ट्रैक्टर ट्राली रेत परिवहन करते ऐसे भी दिखाई देते जिनपर न कोई नंबर होता हे और न नंबर प्लेट प्रशासन को इन पर ध्यान देकर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जब की रेत उत्खनन पर एनजीटी की रोक लगी हुई है एवं रायसेन जिले की समस्त रेत खदाने बंद हे जिनकी अभी तक नीलामी नहीं हो सकी हैं उसके बावजूद भी रेत माफिया ट्रैकर ट्राली से लगातार अवैध रेत परिवहन कर रहे हैं जानकारी के अनुसार इनकी कोई रॉयल्टी नहीं होती हे टोकन के नाम पर प्रशासन को गुमराह कर अवैध रेत परिवहन कृषि यंत्रों से कर रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार रॉयल्टी सिर्फ डंफर को ही दी जाती हे लेकिन जिस तरह धड़ल्ले से दबंगाई के साथ ट्रैक्टर ट्राली से परिवहन होना माइनिंग के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करता है वही एन एच 45 पुलिस चौकी जोड़ पर नाका पिछले दो तीन साल से लगा हुआ है लेकिन उसपर माइनिंग के कर्मचारी अधिकारी दिखाई नहीं देते हैं और ठेकेदार के कर्मचारी वहां मौजूद रहते हैं जो समझ से परे हे अगर माइनिंग ने चेक पेंट नाका लगाया हे ओर माइनिंग के कर्मचारी वहां रहते हे तो फिर इतनी ट्रैक्टर ट्राली रेत परिवहन कहा से होता हे और सुल्तानपुर में आकर विक्रय कैसे हो रहा है यह सवालिया निशान लगते नजर आ रहे हैं जिसकी सूचना तहसीलदार सुल्तानपुर अंकिता यदुवंशी को रेत परिवहन की मिल रही थी जिन्होंने आज सूचना पर रेत से भरें ट्रैकर ट्राली घरों के पीछे खड़े होने की जानकारी प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए धर पकड़ की जिसमें ट्रैक्टर ट्राली चालक छोड़ मौके से फरार हो गए दो ट्रैकर ट्राली रेत से भरें जप्त कर थाना सुल्तानपुर में खड़े करवाए गए हैं और आगे की कार्यवाही की जा रही है

बिना नंबर प्लेट रेत परिवहन करते पकड़ी गई ट्राली

Author

Next Post

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने केबिनेट बैठक में बताया कि दीपावली के परिणाम स्वरूप प्रदेश के सभी अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन आहरण 28 अक्टूबर को कर दिया जाएगा।

Tue Oct 22 , 2024
Post Views: 2,838 मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने केबिनेट बैठक में बताया कि दीपावली के परिणाम स्वरूप प्रदेश के सभी अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन आहरण 28 अक्टूबर को कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर शासकीय तथा अनुदान प्राप्त गौशालाओं […]

You May Like

error: Content is protected !!