कानपुर का प्रियांशु त्रिपाठी थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि मैंने अपनी गर्लफ्रेंड की गला काटकर हत्या कर दी है। बॉडी होटल के कमरे में पड़ी है उठा लो।

प्रियांशु ने अपनी गर्लफ्रेंड को होटल में बुलाया। कानपुर के गगन सागर होटल में दोनों ने कमरा नंबर 402 बुक कराया। इसके बाद पहले प्रियांशु ने 20 साल की लड़की से रेप किया। इसके बाद गला काटकर हत्या कर दी।
लड़की के पिता ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। जिसकी हत्या हुई है वह बड़ी बेटी थी। एक बड़े नामी कॉलेज से बीसीए कर रही थी।
प्रियांशु ने बताया कि उसको शक था की कॉलेज में उसकी गर्लफ्रेंड ने कोई दूसरा बॉयफ्रेंड बना लिया है तभी मार डाला।