आगामी त्योहारों के मद्देनजर रायसेन आबकारी की अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही

आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशों के पालन में विशेष दलों का गठन कर विगत कुछ दिवसों में आबकारी रायसेन द्वारा बड़ी कार्यवाहियां की गई है कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे के निर्देशन मैं श्रीमती वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी के आदेश से कंट्रोलर श्री सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व वृत्त बरेली अंतर्गत एक स्विफ्ट कार में 12 पेटी अवैध मदिरा का परिवहन करते हुए दो लोगों को मोके से गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) मे प्रकरण की दर्ज किया गया वृत औबेदुल्लागंज अंतर्गत पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा अर्जुन नगर ,सिंधी कैंप, देवटिया,इकलमा, N H 12 पर स्थित ढाबो एवं कच्ची शराब के अड्डों पर दबिश दी गयी जिसमे 14 प्रकरण दर्ज हुए 8 लोगो को मोके पर गिरफ्तार किया गया वृत रायसेन अंतर्गत गुलगांव कलापिला माखनी बनगांवा भूसी मेटा आदि कच्ची के क्षेत्र में कार्यवाही अंतर्गत 12प्रकरण दर्ज किए गए 8लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया वृत बेगमगंज अंतर्गतसीतापार,सुलतानगंज ,चिल्ली, गोरखी के अवैध शराब के अड्डो पर कार्यवाही अंतर्गत 8 प्रकरण दर्ज हुए इस प्रकार कुल 35 प्रकरण दर्ज हुए जिसमें 250 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब 398 पाव प्लेन मदिरा, 750 पाव देशी मदिरा मसाला 65 बोतल बियर,239 पाव अंग्रेजी मदिरा जब्त की गई एवं लगभग 8800kg महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया जिसका बाजार मूल्य 1076000 रुपये है जप्त स्विफ्ट कार का बाजार मूल्य लगभग 7 लाख रुपए है कुल जब्त मदिरा एवं वाहन का मूल्य 1776000 रुपये है सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि वर्तमान मे आबकारी आयुक्त महोदय द्वारा विशेष अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है जिसके पालन रायसेन जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विशेष उड़न दस्तों का गठन किया गया है जो पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करेंगे अवैध मदिरा का निर्माण विक्रय परिवहन पूर्ण तरीके से प्रतिबंधित किया जाएगा

Author

Next Post

बुधनी विधानसभा उपचुनाव में युवा कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल चकलदी ने खोला मोर्चा पोस्टर हुए वायरल

Sun Oct 20 , 2024
Post Views: 3,582 बुधनी विधानसभा उपचुनाव में युवा कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल चकलदी ने खोला मोर्चा पोस्टर हुए वायरल बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं। भाजपा की ओर से पूर्व विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव का नाम सामने आया वहीं, कांग्रेस की तरफ से सबसे प्रबल […]

You May Like

error: Content is protected !!