थाना कोलार रोड पुलिस ने मारपीट अडीबाजी के अपराधी को तलवार सहित किया गिरफ्तार
भोपाल 16/10//2024 विवरण – थाना कोलार रोड भोपाल मे दिनांक 15/10/2024 को फरियादी निवासी कोलार रोड भोपाल ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि डी मार्ट कोलार के पास ढाबा चलाता हुँ । जो कोलार रोड का रहने वाला आरोपी संदीप खत्री अपने एक साथी के साथ ढाबा पर आया और बोला कि खाना खिलाओ तो हम लोगो ने संदीप एवं उसके साथी को खाना खिलाया जिनका बिल 485/रू हुआ जिनसे खाने के पैसे मांगे तो दोनो मां बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगे गाली दे देते हुए हाथ मुक्को से मारपीट करने लगे तभी संदीप खत्री दुकान के बाहर जाकर तलवार लेकर आया और अडीबाजी करता हुआ बोला कि कोई पैसा नही देंगे । हमे दारू पीना है 1000/रू दे नही तो तुझे जान से मार दूंगा । ढाबे मे उपस्थित लोगो ने बीच बचाव किया तो वे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गये । रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 774/24 धारा 296 ,115(2),119 (1) 351 (2) 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
की गई कार्यवाही – मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. संजय सोनी द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पुलिस टीम रवाना कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । जो आरोपियो की तलाश के दौरान सूचना मिली की अपराध सदर का आरोपी संदीप खत्री पहाडी मंदिर कोलार क्षेत्र के पास खडा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर पहाडी मंदिर के पास पहुचे जहां पर अपराध सदर का आरोपी संदीप खत्री दिखा जो पुलिस को देखकर गिरते पडते भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा जो अपना संदीप खत्री पिता रमेश खत्री उम्र 30 साल नि.म.न.ए-07 आम्र बिहार कालोनी कोलार रोड भोपाल का होना बताया जिससे अपराध के संबंध मे पूछताछ किया जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया । आरोपी की निशोदेही पर डी-मार्ट के पीछे झांडियो से अपराध सदर मे प्रयुक्त तलवार जप्त की गई । आरोपी संदीप खत्री को विधिवत गिरफ्तार कर किया गया । आरोपी संदीप खत्री से अन्य आरोपी के संबंध मे पूछताछ की गई जो दोस्त शिवम चौधरी नि. आम्रविहार कालोनी कोलार रोड के साथ अपराध कारित करना बताया । प्रकरण मे धारा 25 आर्म्स एक्ट का ईजाफा किया गया । आरोपी शिवम चौधरी की तलाश जारी है ।आरोपी संदीप खत्री नशे का आदि है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेआर पर केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल किया गया ।
गिरफ्तार आरोपिया – संदीप खत्री पिता रमेश खत्री उम्र 30 साल नि.म.न.ए-07 आम्र बिहार कालोनी कोलार रोड भोपाल
जप्त मशरूका – घटना मे प्रयुक्त तलवार ।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सोनी , उनि रामकुमार,प्रआर 78 शैलेन्द्र आनंद, आर.370 अरविन्द रावत ,आर.2778 अवधेश की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है ।