अब तक के खास समाचार
➡️श्रीनगर – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, उमर अब्दुल्ला के CM बनने के बाद बोले अखिलेश, अधिकार मिलना इससे भी जरूरी है – अखिलेश यादव, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए अखिलेश यादव, अखिलेश यादव ने उमर अब्दुल्ला को बधाई दी
➡️श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी,प्रियंका गांधी रहे मौजूद, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समारोह में रहे मौजूद, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने उमर अब्दुल्ला, केंद्र शासित राज्य बनने के बाद पहली सरकार, सुरेंद्र चौधरी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, सकीना इतू ने मंत्री पद की शपथ ली, जावेद राणा ने मंत्री पद की शपथ ली, जावेद अहमद डार ने मंत्री पद की शपथ ली, सतीश शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली
➡️लखनऊ – हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में BJP नेता गोरखनाथ बाबा, मिल्कीपुर के लिए डाली गई याचिका वापस ले रहे गोरखनाथ, याचिका वापस लेने से मिल्कीपुर चुनाव का रास्ता साफ होगा, 2022 विधानसभा चुनाव के बाद हाईकोर्ट में डाली थी याचिका, अवधेश प्रसाद के खिलाफ डाली गई याचिका वापस ले रहे हैं, अवधेश प्रसाद ने फर्जी नोटरी कराई थी – बाबा गोरखनाथ, अवधेश प्रसाद के बेटे को मैंने हराया था – बाबा गोरखनाथ, मिल्कीपुर सीट BJP के खाते में ही आएगी- बाबा गोरखनाथ, समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर में नहीं जीतेगी – बाबा गोरखनाथ
➡️लखनऊ – मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्या का मामला, बहराइच से चौथा आरोपी हरीश कुमार गिरफ्तार, धर्मराज का भाई अनुराग भी पुलिस हिरासत में, हरीश कुमार ने हमलावरों को पैसा मुहैया कराया था, शूटर धर्मराज के भाई से भी पूछताछ जारी, बहराइच के गंडारा गांव से हरीश की गिरफ्तारी, 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया हरीश, हत्याकांड में अबतक 4 लोगों की अरेस्टिंग हो चुकी, जीशान और शूटर शिव की तलाश में मुंबई पुलिस, शिव ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “यार तेरा गैंगस्टर है जानी”, शिव हमेशा गैंगस्टर वाले वीडियो स्टेटस पर लगाता था, गंडारा गांव में 3 लोगों के खाते में 50-50 हजार आए, जिनके खातों में पैसा आया वो लोग अभी फरार हैं, मुंबई पुलिस बैंक खातों को लेकर भी जांच कर रही है, शूटर्स ने 3 माह पहले बनाया था बाबा की हत्या का प्लान, यू-ट्यूब से फायरिंग सीखी, कई बार बाबा के घर गए थे
➡️लखनऊ – कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, रामगोपाल मिश्रा की हत्या पर बोले जयवीर सिंह, एक समाज के मन में कितनी नफरत है – जयवीर, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा- जयवीर सिंह, उपचुनाव की सभी सीट पर तैयारी पूरी – जयवीर सिंह
➡️लखनऊ – कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, मझवां और कटेहरी सीट पर बोले संजय निषाद, हक बिना मांगे नहीं मिलता है – संजय निषाद, हक नहीं मिलेगा तब इसपर चर्चा करेंगे- संजय निषाद, ‘निषाद पार्टी के प्रत्याशी तैयार, लिस्ट BJP को भेजी’, एक-दो दिन में सीटों की घोषणा हो जाएगी – निषाद
➡️लखनऊ – बुखार के मरीजों से भरे राजधानी के अस्पताल, सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु में इमरजेंसी में जगह नहीं, सामान्य मरीजों को एडमिट करने में हो रही परेशानी, कुछ मरीजों को सर्जरी वार्ड में भी एडमिट किया गया
➡️बाराबंकी – ईलाज की आड़ में चल रहा था धर्म परिवर्तन, कोठी पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार , कैंसर के इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल, प्रार्थना सभा का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन, मौके से कई धार्मिक पुस्तकें भी बरामद की गई, कोठी क्षेत्र के नरोत्तामऊ घाट मजरे असौरी का मामला
➡️अयोध्या – कांग्रेस का संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन आज, सम्मेलन में पहुंच रहे हैं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, अविनाश पांडे शामिल होंगे, विधायक आराधना मिश्रा मोना करेंगी सम्मेलन में शिरकत, अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा में होगा सम्मेलन
➡️गोंडा – गोंडा गन्ना समिति के चुनाव का विवाद गहराया, भाजपा विधायक और संगठन में छिड़ी रार , समिति के चुनाव में ब्राह्मणों को तरजीह नहीं , प्रतीक भूषण ने संगठन महामंत्री को भेजा पत्र, पत्र में कर्नलगंज और गोंडा का किया जिक्र , कर्नलगंज में बीजेपी से प्रत्याशी ही नहीं , गोंडा से ब्राह्मण की जगह क्षत्रिय प्रत्याशी, जबकि पूरा गोंडा जिला ब्राह्मण बाहुल्य , बिना कोर कमेटी संगठन ने लिया फैसला, प्रदेश महामंत्री से की पुनर्विचार की मांग
➡️सहारनपुर – रोटी पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, होटल पर काम करने वाला व्यक्ति रोटी पर थूका रहाखलीफा होटल में थूक कर परोसी जा रही लोगों को रोटी, हिंदू संगठनों ने थाने पहुंचकर की कार्रवाई करने की मांग, वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही- SP सिटी
➡️लखीमपुर – विधायक योगेश वर्मा की पिटाई से जुड़ी खबर, मामले में सदर विधायक योगेश वर्मा का बयान, ‘ज़िलाध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करता हूं’, जो भी कार्रवाई होगी मैं उससे संतुष्ट हूं- योगेश वर्मा, सीएम से मुलाकात के बाद कार्रवाई,केस दर्ज हुआ-योगेश, मैंने देखा नहीं कौन सी धाराएं लगी है- योगेश वर्मा
➡️लखीमपुर – विधायक योगेश वर्मा की पिटाई मामला, अवधेश सिंह और पुलिस की जुगलबंदी का वीडियो, अवधेश की पत्नी पुष्पा खुद नामांकन पर्चे छीनती दिखीं, नामांकन कराने जा रहे लोगों का पर्चा छीन रही थी पुष्पा, पुलिस मारपीट से पहले और बाद में मूकदर्शक बनी रही, मौके पर पुलिसकर्मी अवधेश के इशारे पर काम कर रहे थे, विधायक से मारपीट घटना से पहले का वीडियो वायरल, पर्चा लेकर आ रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पर्चा छीना, पुष्पा सिंह ने कई लोगों को पीटा, सभी से अभद्रता की, पुलिस के सामने पिटाई, पुलिस मूकदर्शक बनी रही रही
➡️बहराइच – बहराइच हिंसा में रामगोपाल मिश्र की हत्या मामला, अबतक 52 उपद्रवियों को जेल भेजा गया, वीडियो फुटेज से की गई सभी की शिनाख्त, पुलिस ने मामले में 2 और मुकदमा दर्ज किया, उपद्रवियों के पुराने मुकदमों को खंगाला जा रहा, एसटीएफ की टीमें बहराइच में आरोपियों की तलाश में
➡️जौनपुर – SP अजय पाल ने कई थानाध्यक्षों का किया तबादला, मनोज कुमार सिंह थानाध्यक्ष सराय ख्वाजा बने, सतीश कुमार थानाध्यक्ष केराकत बनाए गए, अमित कुमार पांडे थानाध्यक्ष नेवढ़िया बने, राम आश्चर्य राय थानाध्यक्ष जलालपुर बने
➡️बांदा – बांदा जनपद में खनन के सारे नियम, कानून ताक पर, मरौली 5 के बाद मरौली 1 नंबर में अवैध मौरंग खनन, खनन माफिया प्रशांत गुप्ता की मौरंग खदान का वीडियो, धड़ल्ले से प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन जारी. डीएम नागेंद्र प्रताप को गुमराह कर रहे MO अर्जुन कुमार, महोबा का अचल शर्मा कर रहा मौरंग खदान का संचालन, 25 फीट से अधिक बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे बना दिए गए, NGT की गाइडलाइन को नहीं मानता प्रशांत गुप्ता, अचल
➡️पीलीभीत – नकली सीमेंट फैक्ट्री पर प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप, रिजेक्ट सीमेंट को छानकर ब्रांडेड सीमेंट के बैग में पैकिंग, सीमेंट की दुकान की आड़ में नकली सीमेंट का बड़ा खेल, लंबे समय से बेकार सीमेंट को पीसकर की जा रही रीपैकिंग, नकली सीमेंट फैक्ट्री से 1200 सीमेंट के नकली गट्टे बरामद, डीएम के निर्देशन में SDM ने की छापेमारी, सीमेंट फैक्ट्री सीज, शहर कोतवाली इलाके के बिलगांव गांव में चल रहा था खेल
➡️संभल अपडेट – ग्लास फैक्ट्री की जमीन खाली कराने का मामला, मकान में रह रहे लोगों में मचा हड़कंप,रो रहे लोग, अपर जिला अधिकारी मकानों को खाली कराने में जुटे, बिना नोटिस के मकान खाली कराने का आरोप- वकील, कोर्ट की कार्रवाई की नहीं मिली थी जानकारी- वकील, उच्च न्यायालय में आज,कल हो सकती है सुनवाई-वकील, गरीब तबके के लोगों को किया जा रहा बेघर- वकील, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के बहजोई नगर का मामला
➡️आगरा – नलकूप उपभोक्ताओं पर लाखों रुपए विद्युत बिल बकाया, बकाया होने पर विद्युत विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, टीम ने 9 नलकूप उपभोक्ताओं के क्रेन से उतारे ट्रांसफार्मर, विद्युत विभाग की टीम ने सभी ट्रांसफार्मर किए गए जब्त, एकमुश्त समाधान योजना,ओटीएस पंजीकरण कराने की अपील, 2 उपभोक्ताओं से मौके पर 1 लाख रुपए का जमा कराया बिल, पिनाहट ब्लॉक के पापरी नागर उपकेंद्र के गांवों का मामला
➡️हापुड़ – AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आएंगे हापुड़ कोर्ट, यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान ओवैसी पर हुआ था हमला, छीजारसी टोल प्लाजा पर हुए हमले में बयान दर्ज होंगे, दो बदमाशों ने ओवैसी की गाड़ी पर की थी फायरिंग, पुलिस ने बदमाश सचिन,शुभम को किया था गिरफ्तार, हापुड़ कोर्ट में बयान दर्ज कराने आएंगे असदुद्दीन ओवैसी , भारी पुलिस फोर्स की कचहरी के बाहर की गई तैनाती, हापुड़ एसपी के आदेश पर कई जगह पुलिस फोर्स तैनात
➡️अलीगढ़ – रोडवेज बस ड्राइवर-कंडक्टर की मनमानी आई सामने, सवारियां बैठाने के बाद घंटों बस स्टॉप पर खड़ी रखी बस, सवारियों ने बस ड्राइवर पर नशा करने का आऱोप लगाया, नशे के चलते बस आगे न बढ़ाने का लगाया आरोप, देर रात रोडवेज बस में 40 सवारियां होती रही परेशान, 5 घंटे बाद दूसरी बस द्वारा सवारियां हो सकी रवाना, बस में बल्लभगढ़ की 40 सवारियां होती रही परेशान, बन्नादेवी इलाके के सैटेलाइट रोडवेज बस स्टैंड का मामला
➡️दिल्ली – कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का बयान, सपा ने सिटिंग सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं- प्रमोद, बातचीत के लिए अभी विकल्प खुले हैं – प्रमोद, ‘नॉमिनेशन से पहले हमारी सीटें फाइनल हो जाएंगी’, 9 सीटों पर गठबंधन की तैयारी पूरी – प्रमोद तिवारी
➡️दिल्ली – आम आदमी पार्टी के जनसंपर्क अभियान की शुरुआत, दिल्ली में घर-घर जाएंगे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, अरविंद केजरीवाल का पत्र घर-घर देंगे नेता, कार्यकर्ता, दिल्ली के काम रोकने के लिए मुझे जेल में रखा- केजरीवाल, ‘इनकी 22 राज्यों में सरकार,लेकिन दिल्ली जैसा काम नहीं’,हम दिल्ली और पंजाब में फ्री बिजली दे रहे हैं- केजरीवाल
➡️दिल्ली – अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, मिल्कीपुर सीट को लेकर बोले अवधेश प्रसाद, ‘सीट कई माह से खाली पहले क्यों नहीं रिट वापस लिया’, मैंने तब इस्तीफा दिया रिट वापस लेनी चाहिए थी- अवधेश, अजीत प्रसाद सपा प्रत्याशी हैं,बहुमत से जीत रहे- अवधेश, फिर से देश-प्रदेश में एक इतिहास एक चर्चा होगी- अवधेश, भारतीय जनता पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी- अवधेश, ‘BJP डर रही इसलिए अबतक रिट वापस नहीं लिया था’, जो काम आज हो रहा वही पहले होना चाहिए था- अवधेश, 2027 में बीजेपी का सफाया हो जाएगा – अवधेश प्रसाद
➡️देहरादून – प्रदेश की सड़कें पूरी तरह से गड्ढा मुक्त होगी, पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज कुमार पांडे ने किया दावा, अभी तक लगभग 90% कार्य पूरा हो चुका है- पंकज, लेकिन 10% कार्य पूरा नहीं हो पाया- पंकज कुमार, लेकिन इस बार 20 सितंबर तक रही- पंकज कुमार, ‘पहाड़ में ठेकेदारों की स्ट्राइक के चलते भी हुआ लेट’