बाथरूम की वीडियो बनाकर ब्लैक मेल कर रहा था..

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिक्योरिटी सर्विस के संचालक अमित ने अपनी ही कंपनी के माध्यम से सेवारत महिला बाउंसर को ब्लैक मेल करते हुए हवस का शिकार बना लिया।

यह था मामला

दरअसल महिला अपने पति संग शाहजहाँपुर गई थी, जहाँ पर उन्हे कंपनी की तरफ से रुकवाया गया था, वहां अमित भी आया हुआ था.. वह अचानक बाथरूम में आ गया.. उस समय वह नहा रही थी.. नग्न अवस्था में उसने पहले तो चुपके से वीडियो बनाया फिर उसे ब्लैक मेल करने लगा। बाद में लखनऊ के लाल बाग स्थित होटल हैवन स्क्वायर में उसे ले जाकर रेप किया।

पीड़िता सहती रही..

अब रेप व बाथरूम के वीडियो उसके पति के मोबाइल पर सेंड कर दिए। तब जाकर राज खुला। FIR हुई और अमित अरेस्ट है। उसके मोबाइल से उसकी कई और अश्लील वीडियो मिली है। इन विडिओज़ की जांच हो रही है.. वीडियो मर्ज़ी से बनी है या रेप?? जांच में खुलासा हो पायेगा।

Author

Next Post

श्रीनगर - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, उमर अब्दुल्ला के CM बनने के बाद बोले अखिलेश,

Wed Oct 16 , 2024
Post Views: 175 अब तक के खास समाचार ➡️श्रीनगर – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, उमर अब्दुल्ला के CM बनने के बाद बोले अखिलेश, अधिकार मिलना इससे भी जरूरी है – अखिलेश यादव, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए अखिलेश यादव, अखिलेश यादव ने उमर अब्दुल्ला को बधाई दी […]

You May Like

error: Content is protected !!