पांच प्रतिभाशाली छात्रों का निधन – 40 मिनट काटी गई कार तब दिखा हाथ, Alto बनी लोहे का टुकड़ा, झकझोर देंगी तस्वीरें



कानपुर । पीछे घुसी छात्रों की कार को ट्रॉला ने इतनी जोर की टक्कर मारी थी कि करीब सात फीट की ऑल्टो पिचक कर लोहे का टुकड़ा बन गई। कार में कितने लोग और कौन बैठा था, यह पहचानना मुश्किल हो रहा था।
बचाव कार्य में जुटी पुलिस व दमकल की टीमों ने करीब 40 मिनट तक कटर से कार छत और दरवाजों को काटा, तब जाकर छात्रों और चालक के शवों को बाहर निकाला।
हादसे में मरने वाले चारों छात्र छात्राएं पीएसआईटी से बीटेक कर रहे थे। भौंती में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के सामने फ्लाईओवर खत्म होने से 100 मीटर पहले हादसा हुआ है। आगे जा रहे डंपर चालक के ब्रेक लगाने के बाद छात्रों की कार का चालक विजय साहू जब तक ब्रेक लगा पाता, तब तक कार आगे डंपर से टकरा गई।
इससे उसमें लदी सरिया ट्राले की बॉडी से जा टकराई। इसके निशान तक ट्राले की बॉडी में पड़ गए। कार में टक्कर लगने के बाद ट्राला डंपर से जा टकराया। इससे कार बुरी तरह पिचक गई। इसके बावजूद गनीमत रही कि सीएनजी सिलिंडर नहीं फटा वरना कार आग का गोला बन सकती थी।