लखनऊ । उत्तर प्रदेश की एक सीट छोड़कर सभी सीटों का उपचुनाव की तारीखों का एलान,

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की एक सीट छोड़कर सभी सीटों का उपचुनाव की तारीखों का एलान, 13 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग, मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी उपचुनाव नहीं होगा, मिल्कीपुर छोड़कर बाकी 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग, कटेहरी, खैर,गाजियाबाद शहर सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग, मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, फूलपुर में 13 नवंबर को वोटिंग, मिर्जापुर की मझवां, मैनपुरी की करहल सीट पर होगी वोटिंग, 23 नवंबर को यूपी उपचुनाव के नतीजों का होगा एलान किया जाएगा ।

➡️➡️➡️अब तक के खास समाचार ➡️➡️➡️

➡️लखनऊ- यूपी को उद्यम प्रदेश बनाने को प्रयासरत योगी सरकार, इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण,विकास पर ज्यादा फोकस, 24 औद्योगिक क्षेत्रों में व्यापक कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू, यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी, आगरा, मथुरा, मेरठ, गोरखपुर में FDR तकनीक से बनेंगी सड़कें, मऊ, कानपुर, लखनऊ फुल डेप्थ रीक्लेमेशन से बनेंगी सड़कें, स्ट्रीट लाइटिंग,CCTV,टेलीफोन स्टेशन,सब स्टेशन होंगे विकसित, यूपीसीडा द्वारा डीपीआर निर्माण के जरिए विकास कार्य होंगे ।

➡️लखनऊ- दबंगों ने बिना पैमाइश जमीन पर कब्जा किया, सालों से रह रहे लोगों की जमीन पर कब्जा किया, रेडीमेड बाउंड्री बनाकर दबंगों ने जमीन कब्जाई, बिना सक्षम अधिकारी की पैमाइश के जबरन कब्जा, पीजीआई थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव का मामला, पीड़ितों ने पीजीआई पुलिस से लगाई गुहार, पुलिस और प्रशासन के चक्कर काट रहे पीड़ित

➡️लखनऊ- पीएम पोषण योजना के तहत 80% धनराशि का व्यय, अबतक प्रदेश में करीब 80 प्रतिशत धनराशि का व्यय, कुल 686 करोड़ में 540 करोड़ से ज्यादा धनराशि का उपयोग, समस्त जिलों को आवंटित की गई 668 करोड़ की धनराशि.

➡️बहराइच- बहराइच हिंसा में करीब 50 घरों,दुकानों में हुई आगजनी, हिंसा वाले इलाके में RRF,PAC के साथ पुलिस बल की तैनाती, 16 अक्टूबर तक इंटरनेट सेवा रहेगी बन्द, वीडियो फुटेज से आगजनी करने वालों की तलाश जारी, करीब 40 घंटे बाद सीतापुर-बहराइच का रास्ता खोला गया, महसी इलाके के 20 किलोमीटर के दायरे में गश्त बढ़ाई गई, घरों के साथ बाहर खड़े 20 वाहन आग के हवाले किए गए थे, प्रभावित परिवारों को आज प्रशासन ने बांटी राहत सामग्री, रामगोपाल मिश्रा के हत्या के मामले में 10 लोगों पर FIR, 6 नामजद के साथ, 4 अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, अब्दुल हमील,सरफराज,फहीम और राजा ननकऊ पर FIR, STF टीम बहराइच के हिंसाग्रस्त इलाकों में कर रही पेट्रोलिंग, गाड़ियों के काफिले से पूरे इलाके का STF टीम कर रही दौरा.

➡️बहराइच- 2 दिन पूर्व दुर्गा पूजा के दौरान हुई हिंसा का मामला, गिरफ्तार 30 लोगों का पुलिस ने कराया मेडिकल परीक्षण, मेडिकल कॉलेज में कराया गया अभियुक्तों का मेडिकल परीक्षण,मेडिकल परीक्षण के बाद अभियुक्तों को भेजा गया जेल,मेडिकल परीक्षण के दौरान भारी पुलिस फोर्स रही मौजूद, हिंसा के बाद हुई थी 30 लोगों की गिरफ्तारी

➡️अलीगढ़- बाइक सवार ने स्कूटी सवार को मारी जोरदार टक्कर , बुलेट की टक्कर से स्कूटी सवार हुआ गंभीर घायल ,बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक को लगी चोट ,टक्कर मारने के बाद फरार हुआ बुलेट बाइक सवार ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल ,सिविल लाइन के महेंद्र प्रताप पार्क तिराहे की घटना

➡️मैनपुरी- रिटायर्ड फौजी के खाते से उड़ाये साइवर ठगों ने लाखों रुपए, साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से उड़ाये लाखों रुपए, पीड़ित जगजीत ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, पीड़ित के खाते से ठगों ने 6 लाख 60 हज़ार रुपए उड़ाये, साइबर ठगों ने केवाईसी के नाम पर मांगी थी ओटीपी , पीड़ित जगजीत के ओटीपी बताते ही उड़ा दिए रुपए , पूरा मामला थाना दन्नाहार के ग्राम देवमई की घटना.

➡️मेरठ- सड़कों में गड्ढों को लेकर PWD चीफ इंजीनियर का घेराव, सपा MLA अतुल प्रधान ने कार्यकर्ताओं के साथ किया घेराव, गड्ढों की वजह से कई लोगों की हो चुकी मौत- अतुल प्रधान, गड्ढों में भरने में घटिया सामग्री, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, गड्ढों की वजह से जा रही लोगों की जान-अतुल प्रधान,एक सप्ताह का अल्टीमेटम दे,आंदोलन की दी चेतावनी, PWD चीफ इंजीनियर के दफ्तर में किया घेराव

➡️मैनपुरी – त्योहार नजदीक आते ही बाजार में ओवर रेटिंग कर कालाबाजारी, कालाबाजारी कर गरीबों की जेबों पर दुकानदार डाल रहे डाका, 138 रुपए की जगह 150 रुपए में रिफाइंड बेच रहे दुकानदार, खाद्य विभाग के अधिकारी भी मामले में नहीं ले रहे संज्ञान.
शहर कोतवाली के करहल रोड का मामला.

➡️वाराणसी- वाराणसी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान , बहराइच में षड्यंत्र तो नहीं, इसकी जांच चल रही,. सरकार ने घटना को गंभीरता से लिया- ब्रजेश पाठक, मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जा रही- डिप्टी CM, शरारती, आपराधिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है, पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की भी जांच हो रही, पीड़ित परिवार के साथ हमारी सरकार खड़ी है- ब्रजेश पाठक.

➡️सीतापुर – 8 वर्षीय मासूम के साथ 20 वर्ष के युवक ने किया दुष्कर्म , बच्ची का मुंह दबाकर दुष्कर्म कर रहा था युवक- परिजन, दुष्कर्म के चलते बेसुध हुई मासूम, हालत हुई गंभीर , मासूम को मेडिकल परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया, बच्ची को मेला दिखाने के बहाने घर से ले गया था आरोपी , प्राथमिक विद्यालय के पीछे दिया वारदात को अंजाम , आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज, सीओ ने शुरू की जांच-पड़ताल, महोली सर्किल में पिसावां थाना क्षेत्र का मामला.

➡️झांसी – नर्सिंग छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, राघवेंद्र हॉस्पिटल की छात्रा ने मैनेजर पर लगाया आरोप, किसी को बताने पर करियर ख़राब करने की दी धमकी- पीड़िता, पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने में देरी का आरोप, फिलहाल आरोपी मैनेजर डेविड हिरासत में लिया गया, झांसी के प्राइवेट राघवेंद्र हॉस्पिटल का मामला

➡️बरेली- खेत मे हो रहे अवैध निर्माण की सूचना पर पहुंची पुलिस, अवैध निर्माण को रुकवा कर युवक को हिरासत में लिया , हिन्दू संगठन की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, मजार बनाने के लिए लोगो से चंदा किया था एकत्रित, सीबीगंज थाना क्षेत्र के सनईया रानी गांव का मामला.

➡️मेरठ- किसानों के मुद्दे पर मेरठ में होगी महापंचायत, 23 अक्टूबर को कमिश्नरी पर जुटेंगे हजारों किसान, 14 जिलों के किसान मेरठ महापंचायत में होंगे शामिल,, बकाया गन्ना भुगतान से किसान हैं काफी नाराज़, ट्यूबवेल पर बिजली मीटर लगने से किसान आक्रोषित, अनदेखी पर किसानों ने आंदोलन की दी चेतावनी, प्रेसवार्ता कर किसान नेता ठाकुर पूरन सिंह ने दी जानकरी.

➡️अलीगढ़- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्रों का प्रदर्शन, दिव्यांगों को नौकरी के लिए 4% रिजर्वेशन नहीं मिलने का विरोध, AMU कैंपस में डक पॉइंट से बाबे सैयद गेट तक निकाला मार्च, दिव्यांगों को नौकरी में 4% रिजर्वेशन दिए जाने की मांग, मांग नहीं माने जाने पर धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी.

➡️कन्नौज- एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर ग्रामीणों को तोहफा, 3 साल से बंद पड़ा सोलर पॉवर प्लांट नेडा में चालू किया, पूर्व राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम ने किया था उद्घाटन, 2015 में शुरू हुआ था 250 किलोवाट का सोलर प्लांट, फकीरपुरा, चंदुआहार के 450 घरों को मिलती थी बिजली

➡️मऊ – गोपालको से अवैध वसूली करने वाले तीन अरेस्ट, तीनों सदस्यों को सराय लखनसी पुलिस ने किया गिरफ्तार, दुधारू पशुओं को रास्ते में रोककर डरा कर करते थे वसूली, पशुपालक द्वारा शिकायत करने पर हरकत में आई पुलिस, गिरोह के दो सदस्य हुए मौके से फरार, नगर क्षेत्राधिकारी ने दी घटना की जानकारी, मऊ के थाना सराय लखनसी अंतर्गत की पूरी घटना.

➡️फर्रुखाबाद – दो माह से गायब चकबंदी कानूनगो का नहीं लगा सुराग , परिजनों ने डीएम से लेकर एसपी तक लगाई न्याय की गुहार, पुलिस कानूनगो के गायब होने का मामला डाला ठंडे बस्ते में डाला, परिजन लगातार डीएम, एसपी ,चकबंदी विभाग के लगा रहे चक्कर, गायब कानूनगो का परिवार चकबंदी ऑफिस के सामने धरने पर बैठा , कानूनगो के परिवार ने चकबंदी विभाग के बाबू पर लगाए आरोप , कानूनगो जनपद कासगंज का है रहने वाला, परिजन कासगंज से फतेहगढ़ अधिकारियों के लगा रहे चक्कर, फतेहगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला.

➡️अलीगढ़ – कलेक्शन एजेंट के साथ 70 हजार रुपए की लूट, कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने लूट, बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर हुए फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी, कोतवाली खेर क्षेत्र के अलीगढ़ गांव भानेरा के पास का मामला.

➡️औरैया- बिजली बिल रीडर से रुपए मांगने वाला सुपरवाइजर सस्पेंड, दबंग सुपरवाइजर रिपुदमन सिंह किया गया सस्पेंड, औरैया जिले में अब कभी भी नहीं कर सकेगा काम, मीटर रीडरों से महीने में 5 हजार से 10 हजार मांगता था रिश्वत, रिश्वत मांगने के मामले में रिपुदमन सिंह हटाए गए.

➡️फर्रुखाबाद- सड़क के किनारे खंती में पड़ा मिला अज्ञात अधेड़ का शव, अधेड़ का शव मिलने से राहगीरों की लगी भीड़, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुटी, अधेड़ का अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला शव, नवाबगंज क्षेत्र के सिरमौरा पुलिया के पास का मामला.

➡️दिल्ली- अशोक गहलोत और सचिन पायलट को मिली जिम्मेदारी , महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मिली जिम्मेदारी , अशोक गहलोत को मुंबई और कोंकण क्षेत्र के पर्यवेक्षक, सचिन पायलट को मराठवाड़ा का बनाया सीनियर पर्यवेक्षक, चरणजीत सिंह को अमरावती,नागपुर में सीनियर पर्यवेक्षक ।

Author

Next Post

पांच प्रतिभाशाली छात्रों का निधन - 40 मिनट काटी गई कार तब दिखा हाथ, Alto बनी लोहे का टुकड़ा, झकझोर देंगी तस्वीरें

Tue Oct 15 , 2024
Post Views: 220 पांच प्रतिभाशाली छात्रों का निधन – 40 मिनट काटी गई कार तब दिखा हाथ, Alto बनी लोहे का टुकड़ा, झकझोर देंगी तस्वीरें कानपुर । पीछे घुसी छात्रों की कार को ट्रॉला ने इतनी जोर की टक्कर मारी थी कि करीब सात फीट की ऑल्टो पिचक कर लोहे […]

You May Like

error: Content is protected !!