सागर देवरीनगर

देवरी कला/ देवरी नगर की आंगनबाड़ी में चलया जा रहा है आंगनबाड़ी सेवा अंतर्गत जन्म से 06 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के पोषण स्तर निर्धारण हेतु प्रत्येक माह 10 कार्य दिवस में मासिक शारीरिक माप दिवस का आयोजन परियोजना देवरी महिला बाल विकास द्वारा 10 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर किया जा रहा है जिसमे ऑगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र अंतर्गत पोषण ट्रैकर ऐप में पंजीकृत जन्म से 06 वर्ष की आयु वर्ग के समस्त बच्चों का बजन लेकर उसकी एंट्री पोषण ट्रैकर ऐप में की जा रही है अभियान के दौरान प्रत्येक पर्यवेक्षक द्वारा अपने क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन वाले केदो में एक-एक दिवस केंद्र स्तर पर उपस्थित होकर समक्ष में विशेष रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से पूर्व माह में चिन्हित सेम मेंम कम वजन एवं ठिगनापन श्रेणी वाले बच्चों की सटीकता के साथ वजन और लंबाई ऊंचाई लेकर पोषण ट्रैक्टर में प्रविष्टि सुनिश्चित कराई जा रही है ! अभियान के दौरान महाकाली वार्ड ऑगनवाडी केंद्र में चिन्हित सेम बच्चे रिधिक सोनी को पोषण पुनर्वास केंद्र स्वास्थ्य जांच हेतु भेजा गया