इंदौर में दुल्हन के कपड़ो में छात्र का फांसी पे लटका मिला शव

उदयपुरा निवासी 21 वर्षीय पुनीत दुबे की शुक्रवार देर रात इंदौर के होस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती हुई लाश मिली थी पुनीत की मृत्यु बड़ी रहस्य में है और आश्चर्यजनक बताई जा रही है।पुलिस इसकी जांच कर रही है वहीं उदयपुरा मे पुनीत के परिवार वाले अत्यंत दुखी हैं। पुनीत के दादा जमुना प्रसाद दुबे का रो-रो कर बुरा हाल है उनका कहना है कि पुनीत पढ़ने लिखने में बहुत होशियार था और उसके अंदर कोई भी अवगुण नहीं था पुनीत आत्महत्या नहीं कर सकता जरूर उसकी बड़ी साजिश के तहत हत्या की गई है।

Author

Next Post

भोपाल– राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बैरागढ़ चीचली में फॉर्च्यूनर कर सवार तीन-चार बदमाशों ने दिन दहाड़े i20 कार में सवार दो लोगों के साथ चाकू और रॉड की नोक पर की लूटपाट।

Sun May 19 , 2024
Post Views: 592 बिग ब्रेकिंग कोलार भोपाल– राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बैरागढ़ चीचली में फॉर्च्यूनर कर सवार तीन-चार बदमाशों ने दिन दहाड़े i20 कार में सवार दो लोगों के साथ चाकू और रॉड की नोक पर की लूटपाट। बदमाशों से बचकर भागने का प्रयास कर रहे कार […]

You May Like

error: Content is protected !!