दो सांडों की लगाई में 6 वर्षीय
बालक घायल सवाई माधौपुर रेफर,
रमजान अली व्यूरो चीफ़ श्योपुर

श्योपुर के डॉक्टर कॉलोनी की घटना
शनिवार को जिला अस्पताल के सामने डॉक्टर कॉलोनी की सड़क पर दो सांडों की लड़ाई के दौरान अपने पिता के साथ बाइक पर जा रहे एक 6 वर्षीय बालक बाइक गिरने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सवाई माधौपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को सोनू अपने पिता बलराम आदिवासी के साथ शनिवार को बाइक से कराहल से श्योपुर आया था। दोपहर के समय तेज गर्मी से बचने के लिए उन्होंने जिला अस्पताल के सामने डॉक्टर कॉलोनी की मुख्य सड़क पर लगे नीव के पेड़ की छांव में अपनी बाइक खड़ी कर दी।
इस दौरान दो सांड लड़ते हुए उनकी बाइक के पास पहुंच गए और टक्कर मारकर बाइक पटक दी। इससे बालक के सिर पर लगी चोट लग गई। इसके बाद पिता उसे सवाई माधोपुर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गए
विजयपुर प्रशासन को भी ध्यान देने की जरूरत है विजयपुर में भी ऐसी घटना हो चुकी है और आने वाले दिनों में हो भी सकती है