ब्रेकिंग न्यूज़.
रायसेन-

तेज रफ्तार यात्री बस ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी जोरदार टक्कर।
एक ही परिवार के चार में से तीन की मोके पर ही हुई मौत।
बहीं मृतक संतोष शर्मा की पुत्री गंभीर रूप से घायल।
एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे पिता और तीनो बच्चे।
संतोष शर्मा और उनके दोनों पुत्र अंश और ओम शर्मा की हुई मौत।
गंभीर रूप से घायल प्रियांशी शर्मा को भोपाल किया गया रेफर।
मृतक तीनो ही पिता पुत्र और घायल प्रियांशी ग्राम विजनयाई के एक ही परिवार के सदस्य।
शक्ति कंपनी की थी बहुत तेज रफ्तार यात्री बस।
यात्री बस विदिशा से उदयपुरा जा रही थी तभी राजमार्ग 44 के ग्राम विजन्याई के पास ही हुआ हादसा।
मोके पर पहुंची पुलिस ने तीनो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए उदयपुरा अस्पताल भेजा