भोपाल में बुधवार सुबह एक बोरी में बंधी नवजात बच्ची मिली। इलाके से गुजर रहे लोगों ने बच्ची की आवाज सुनकर बोरी को खोला। उसे बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

भोपाल में बुधवार सुबह एक बोरी में बंधी नवजात बच्ची मिली। इलाके से गुजर रहे लोगों ने बच्ची की आवाज सुनकर बोरी को खोला। उसे बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची ऐशबाग पुलिस ने बच्ची को कस्टडी में लिया और कमला नेहरू अस्पताल भेजा। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है। उसकी उम्र एक-दो दिन ही है।

मामला राजधानी के ऐशबाग के बाग उमराव दुल्हा इलाके का है। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि बुधवार सुबह लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। आसपास देखा तो पीले रंग की बोरी में हलचल दिखी। इसे खोला तो बच्ची दिखाई दी। टीआई जितेंद्र गढ़वाल ने बताया कि बाग उमराव दूल्हा में रेलवे ट्रैक के पास बच्ची मिली है।

कमला नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के मुताबिक, बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। उसकी नाल भी नहीं कटी है। फिलहाल, उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

CCTV फुटेज सामने आया

देर रात बोरी में बंद कर मासूम बच्ची को फेंकने वाली महिला के फुटेज सामने आए हैं। एम महिला घटनास्थल के करीब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर की है। पुलिस का दावा है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

Author

Next Post

तेज रफ्तार यात्री बस ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी जोरदार टक्कर।एक ही परिवार के चार में से 3 की मोके पर हुई मौत।

Thu Oct 10 , 2024
Post Views: 420 ब्रेकिंग न्यूज़. रायसेन- तेज रफ्तार यात्री बस ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी जोरदार टक्कर।एक ही परिवार के चार में से तीन की मोके पर ही हुई मौत।बहीं मृतक संतोष शर्मा की पुत्री गंभीर रूप से घायल।एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे पिता और तीनो बच्चे।संतोष शर्मा और […]

You May Like

error: Content is protected !!